सर्वाइवर सीरीज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और स्मैकडाउन में NXT ने पहला अटैक करके इस लड़ाई की शुरुआत कर दी है। रॉ इसकी वजह से अच्छा होने की संभावना है। क्या ब्रॉक और रे के बीच इस हफ्ते लड़ाई होगी और अगर नहीं तो क्या इसको सर्वाइवर सीरीज के बाद शुरू किया जाएगा?
ये भी पढ़ें: बैकी लिंच और फिन बैलर का अनदेखा वीडियो आया सामने
कंपनी ने क्राउन ज्वेल में जिस लड़ाई को शुरू किया था वो काफी अच्छी हो चली है। ये देखना होगा कि ब्रॉक और रे के अलावा कौन से चौंकाने वाले पल शो का हिस्सा होंगे। वैसे तो कई सैगमेंट शो का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन ये देखना होगा कि क्या इस आर्टिकल में दिए गए पल शो में नजर आएँगे:
#5 ओसी बनाम अनडिस्प्यूटेड एरा
स्मैकडाउन में NXT ने अटैक किया था लेकिन उस दौरान ओसी और अनडिस्प्यूटेड एरा आमने सामने नहीं था। ओसी ने क्राउन ज्वेल में सभी टीम्स को हराकर टैग टीम टर्मॉइल मैच जीता था और वो अब कंपनी की सबसे अच्छी टीम है। मेन रोस्टर की टीम्स से लड़ाई के दौरान ओसी का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड एरा से नहीं हुआ है। क्या हो अगर ओसी अपने मैच के बाद अटैक कर रहा हो, और अनडिस्प्यूटेड एरा का थीम सांग बज उठे?
अगर ऐसा होता है तो ये सबके लिए अच्छा होगा, क्योंकि फैंस को एंटरटेनमेंट, कंपनी को रेटिंग्स और रेसलर्स को अच्छी लड़ाई और कहानियाँ मिलेंगी। चूँकि शो में काफी सारे रेसलर्स हैं और सबकी अपनी कहानी है तो अगर ये सभी अच्छी लड़ाई का हिस्सा होंगे तो उससे एक्शन में बढ़ोतरी होगी। सर्वाइवर सीरीज में अब ज्यादा वक्त नहीं है तो कहानियों को बेहतर करना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं