रॉ का पिछला एपिसोड काफी धमाकेदार एक्शन से भरा हुआ था। उसको ध्यान में रखकर ये माना जा सकता है कि इस हफ्ते भी शो काफी अच्छा होगा। इसकी वजह से ना सिर्फ हमें कुछ अच्छे मैच देखने को मिलेंगे बल्कि कई अन्य बदलाव भी शो में होंगे। ये बात तो हम सब जानते हैं कि रॉ के इंचार्ज पॉल हेमन हैं और वो अपनी क्रिएटिव ब्रिलियंस से हर एक सैगमेंट और रेसलर को बेहतर कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिएइसकी वजह से रॉ में ज़बरदस्त सैगमेंट होंगे और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में बात करने वाले हैं:#5 किंग ऑफ़ द रिंग के मैचेज की शुरुआत होगीकौन बनेगा अगला किंग ऑफ़ द रिंग?किंग ऑफ़ द रिंग ने कई रेसलर्स के करियर बनाए हैं। इनमें "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन और ओवेन हार्ट का नाम शामिल है। आप और हम सब जानते हैं कि आज भी ऑस्टिन की जीतने के बाद दी गई स्पीच कितनी महत्वपूर्ण है। इस स्पीच ने उनके किरदार को एक नई दिशा दी। अब जब कंपनी ने इस इवेंट की दोबारा शुरुआत की है तो हमें इसपर ध्यान देना होगा कि कौन सा रेसलर इसको जीतता है। वैसे तो कोई भी जीते, एक्शन में कोई कमी नहीं आएगी और ये बात तय है।ये देखना होगा कि एक तरफ जहाँ रॉ में रेसलर्स लड़ेंगे तो क्या एक ब्रैंड के सभी मैच एक ही एपिसोड में होंगे या फिर इन्हें आने वाले समय में भी लड़ा जाएगा। अगर नहीं तो क्या और कैसे इस टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं