WWE में इस समय रैंडी ऑर्टन(Randy Orton), द फीन्ड(The Fiend) और एलेक्सा ब्लिस(Alexa Bliss) की एक अनसुलझी स्टोरीलाइन चल रही है। पिछले कुछ महीनों से WWE टीवी पर द फीन्ड नजर नहीं आए है और उनकी जगह रैंडी ऑर्टन से हर बार एलेक्सा ब्लिस ने पंगा लिया है। कई मैचों में एलेक्सा ब्लिस की वजह से रैंडी ऑर्टन की हार भी हुई है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में रैंडी ऑर्टन के साथ भयंकर चीज देखने को मिली। ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकारWWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के साथ हुई अनोखी चीजदरअसल WWE Raw में इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने अपना प्रोमो दिया। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि वो चैंबर मैच एलेक्सा ब्लिस की वजह से नहीं जीत पाए। रैंडी ऑर्टन ने यहां एलेक्सा ब्लिस पर कई आरोप लगाए और कहा कि द फीन्ड अब वापस नहीं आने वाले हैं। कुछ देर बाद रैंडी ऑर्टन खांसने लगे और थोड़ी देर बाद उनके मुंह से काला खून निकल गया। ऐसा लगा कि रैंडी ऑर्टन का गला पूरी तरह चोक हो गया और इसके बाद वो वहां से चले गए। WHAT JUST HAPPENED?!?!?#WWERaw pic.twitter.com/sJLrclqtc7— WWE (@WWE) February 23, 2021ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारहर हफ्ते इस स्टोरीलाइन में कुछ ना कुछ नया हो रहा है लेकिन समझ किसी को नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है। द फीन्ड पिछले तीन महीने से WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। पिछले साल WWE TLC में रिंग के बीच में रैंडी ऑर्टन ने उन्हें जिंदा जला दिया था और वो तब से अभी तक नजर नहीं आए है। इसके बाद हुई सभी पीपीवी और रेड ब्रांड के शो में उनकी वापसी का इंतजार फैंस लगा रहे हैं। उधर एलेक्सा ब्लिस का भी अलग ही कैरेक्टर नजर आ रहा है और रैंडी ऑर्टन के साथ वो लगातार खिलवाड़ कर रही हैं। ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाखैर इस हफ्ते भी रेड ब्रांड में कुछ अनोखी चीज देखने को मिली, रैंडी ऑर्टन के मुंह से काला खून क्यों निकला इसका पता भी नहीं चल पाया। अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड का इंतजार सभी कर रहे हैं ताकि वहां पता चल सके कि ऐसा आखिर क्यों हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।