WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक (Money In The Bank) करीब है। आज रॉ (Raw) का एपिसोड देखने को मिला और ये पीपीवी से पहले कंपनी का अंतिम एपिसोड था। WWE ने बढ़िया तरह से रॉ (Raw) के गो-होम शो को बुक किया। मनी इन द बैंक के लिए कंपनी ने शानदार तरीके से हाइप बना ली है। खैर, आइए रॉ (Raw) के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर नजर डालते हैं।
- Raw की शुरुआत में MVP के VIP लॉन्ज में असुका, बैज़लर और नाया जैक्स गेस्ट थी जहां जैक्स पर अन्य दो स्टार्स द्वारा हमला हुआ
- एजे स्टाइल्स ने गौंटलेट मैच में वापसी की और बड़ी जीत हासिल की, बॉबी लैश्ले का मैच में रहा दबदबा
ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया
1 / 3
NEXT
Published 05 May 2020, 09:49 IST