WWE Raw रिजल्ट्स: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के बाद हील Superstar ने मचाया बवाल, पूर्व चैंपियन हुआ बुरी तरह चोटिल 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने जमकर बवाल मचाया और तीन बड़े सुपरस्टार्स उनके हमले का शिकार बने। इसके अलावा सीएम पंक (CM Punk) को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। वहीं, मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw की शुरूआत में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

- ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक की वापसी को लेकर तंज कसा और वो पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस पर किए हमले को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, सैमी ज़ेन का दखल देखने को मिला और उनके आने के बाद मैकइंटायर उनपर निशाना साधने लगे। इसके बाद सैमी ने WrestleMania के मेन इवेंट में अपने टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का जिक्र किया। साथ ही, ज़ेन ने स्कॉटिश वॉरियर से पूछा कि क्या वो उनकी तरह अपने परिवार को गर्व महसूस करा सके।

WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन

- ड्रू मैकइंटायर ने सैमी ज़ेन को बेली-टू-बेली सुपलेक्स दे दिया। जल्द ही, सैमी ने ड्रू की स्टील पोस्ट से टक्कर कराई और रिंग के बाहर उनपर डाइव लगा दी। डाइव देने की वजह से सैमी के पैर में चोट आई लेकिन वो मैकइंटायर को सुपलेक्स देने में कामयाब रहे। इसके बाद भी पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने स्कॉटिश वॉरियर को फाइट देना जारी रखा। हालांकि, अंत में सैमी ज़ेन के पैर का दर्द काफी बढ़ गया और इसका फायदा उठाकर ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें क्लेमोर किक देते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: ड्रू मैकइंटायर।

- शेना बैज़लर ने बैकस्टेज नाया जैक्स के खिलाफ मैच का जिक्र करके अपनी जीत का दावा किया।

- जे उसो का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले वीडियो पैकेज देखने को मिला।

- बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर ने एक बार फिर सैमी ज़ेन पर अटैक करते हुए उनकी हालत खराब कर दी और ऑफिशियल्स उन्हें रोकते हुए दिखाई दिए। ऐसा लग रहा है कि ज़ेन बुरी तरह चोटिल हो चुके हैं।

- जे उसो ने बैकस्टेज सैमी ज़ेन से मुलाकात की और उन्हें हिम्मत देने के बाद ड्रू मैकइंटायर को खोजने चले गए।

- नाया जैक्स और बैकी लिंच के बीच बैकस्टेज झड़प देखने को मिली।

WWE Raw में नाया जैक्स vs शेना बैज़लर

- नाया जैक्स का शेना बैज़लर के खिलाफ मैच देखने को मिला। मैच शुरू होते ही नाया ने शेना को डोमिनेट करते हुए उनके खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। हालांकि, शेना बैज़लर भी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थीं और उन्होंने नाया जैक्स को मुकाबले में कड़ी टक्कर दी। यही नहीं, शेना अंत में जैक्स को अपने सबमिशन में जकड़कर उन्हें हराने के काफी करीब आ गईं। इसके बाद नाया ने खुद को किसी तरह सबमिशन से आजाद किया और बैजलर को अनाइलेटर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद बैकी लिंच की एरीना में एंट्री हुई लेकिन नाया उनसे फाइट करने के बजाए पीछे हट गईं।

विजेता: नाया जैक्स।

- जॉनी गार्गानो, टॉमैसो चैम्पा, कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल बैकस्टेज मौजूद थीं और जल्द ही वहां इम्पीरियम मेंबर्स ने आकर उनपर तंज कसा। इसके बाद कैंडिस ने जवाब देते हुए कहा कि इम्पीरियम के हारने की स्थिति में उन्हें गुंथर के गुस्से का सामना करना होगा।

WWE Raw में DIY (जॉनी गार्गानो & टॉमैसो चैम्पा) vs इम्पीरियम (लुडविग काइजर & जियोवानी विंची)

- DIY और इम्पीरियम का 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स काउंट मैच में आमना-सामना हुआ। मैच शुरू होने के बाद इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। जियोवानी विंची ने मैच में दखल देते हुए जॉनी गार्गानो को खींचा। लुडविग काइजर ने इसका फायदा उठाया और उन्होंने टॉमैसो चैम्पा को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। थोड़ी देर बाद इम्पीरियम ने टॉमैसो चैम्पा को यूरोपियन बॉम्ब देना चाहा लेकिन चैम्पा ने काइजर का पैर पकड़ लिया। इसी बीच गार्गानो ने जियोवानी विंची को रोलअप के जरिए पिन करते हुए 1-1 की बराबरी कर दी। इसके बाद भी इन दोनों टीम्स के बीच काफी समय तक मैच जारी रहा और अंत में टॉमैसो चैम्पा ने जियोवानी विंची को स्टील स्टेप्स पर धक्का दे दिया। जल्द ही, DIY ने लुडविग काइजर को अपना फिनिशर देकर 2-1 की बढ़त के साथ मैच जीत लिया।

विजेता: DIY।

- न्यू डे, क्रीड ब्रदर्स और अल्फा अकादमी बैकस्टेज मौजूद थे और दिग्गज टीमों ने क्रीड ब्रदर्स & आईवी नाइल को हाइप करने की कोशिश की।

- आर-ट्रुथ एक बार फिर बैकस्टेज जजमेंट डे के साथ नज़र आए और जल्द ही हील फैक्शन ने उन्हें वहां से जाने को कहा।

WWE Raw में केडन कार्टर & कटाना चांस vs नटालिया & टेगन नॉक्स

- नटालिया ने केडन कार्टर को स्लैम हिट किया लेकिन वो उन्हें शार्पशूटर नहीं दे पाईं। जल्द ही, कटाना चांस टैग लेकर रिंग में आ गईं और उन्होंने अपनी पार्टनर के साथ मिलकर नटालिया को डबल टीम मूव दिया। नटालिया थोड़ी देर संघर्ष करने के बाद टेगन नॉक्स को टैग देने में कामयाब रहीं और उन्होंने रिंग में आते ही केडन के खिलाफ अपने जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। इसके बाद केडन कार्टर & कटाना चांस ने एक बार फिर मैच में पकड़ मजबूत कर ली। वहीं, अंत में कटाना चांस ने नटालिया को स्पलैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: केडन कार्टर & कटाना चांस।

WWE Raw में Cody Rhodes का सैगमेंट

- कोडी रोड्स ने पिछले हफ्ते उनपर शिंस्के नाकामुरा द्वारा मिस्ट फेंके जाने का जिक्र करते हुए बचपन की घटना को याद किया जब द ग्रेट मुटा ने मिस्ट फेंका था। कोडी ने कहा कि उनका ध्यान दूसरी चीज़ों पर था इसलिए वो नाकामुरा द्वारा दिए संकेतों को समझ नहीं सके। रोड्स ने शिंस्के को उनपर हुए हमले का कारण बताने या उनसे फाइट करने के लिए कहा। जल्द ही, जापानी सुपरस्टार बिग स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने अपने करियर की शुरूआत में मिली सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि अब कहानी को वो खत्म करेंगे। अंत में, अमेरिकन नाइटमेयर ने कहा कि वो शिंस्के नाकामुरा की इज्जत नहीं करते हैं और उन्होंने नाकामुरा को प्रूव करने को कहा कि वो दोनों एक जैसे हैं।

- जे उसो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले बैकस्टेज एडम पीयर्स से मिलते हुए दिखाई दिएजल्द ही, पीयर्स की आईसी चैंपियन गुंथर से मुलाकात देखने को मिली।

WWE Raw में द क्रीड ब्रदर्स vs जेडी मैकडॉना & डॉमिनिक मिस्टीरियो

- डॉमिनिक मिस्टीरियो & ब्रूट्स क्रीड ने इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। उन्होंने डॉमिनिक को उठाया और जूलियस को टैग देते हुए उन्हें हील सुपरस्टार को सौंप दिया। द क्रीड ब्रदर्स मेंबर ने डॉमिनिक को सुपलेक्स दिया। इसके बाद भी द क्रीड ब्रदर्स ने ज्यादातर समय मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। वहीं, अंत में ब्रूट्स क्रीड ने डॉमिनिक को एनाउंसर्स टेबल पर उछाल दिया। जल्द ही, क्रीड ब्रदर्स ने जेडी मैकडॉना को ब्रूट्स बॉम्ब देते हुए हुए मैच जीत लिया।

विजेता: द क्रीड ब्रदर्स।

- बैकस्टेज एडम पीयर्स ने सैथ रॉलिंस को सूचना दी कि वो अगले हफ्ते Raw में सीएम पंक को रेड ब्रांड का हिस्सा बनाने की कोशिश करेंगे। सैथ ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और उनके वहां से जाने के बाद जे उसो एक बार फिर एडम पीयर्स से मिलते हुए दिखाई दिए।

- डेमियन प्रीस्ट जजमेंट डे मेंबर्स डॉमिनिक मिस्टीरियो & जेडी मैकडॉना को मिली हार से खुश नहीं थे।

WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

- सैथ रॉलिंस ने WWE Raw के मेन इवेंट में जे उसो के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया। मैच शुरू होने के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करने लगे। इन दोनों ने एक-दूसरे को पिन करने की कोशिश भी की लेकिन दोनों नाकाम रहे। यह मुकाबला काफी समय तक जारी रहा और इस मैच के दौरान फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा था। इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा आया जब रॉलिंस ने जे उसो को दो बार सुपरप्लेक्स देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट किया। इसके बाद रॉलिंस ने जे को पेडिग्री देकर पिन किया लेकिन इस बार भी उन्होंने किकआउट कर दिया। जल्द ही, उसो ने वर्ल्ड चैंपियन को स्पीयर देकर पिन किया और उन्होंने भी किकआउट कर दिया। इसके बाद जे उसो ने सैथ रॉलिंस को स्पीयर देने के बाद टॉप रोप से स्पलैश हिट करते हुए एक बार फिर पिन किया लेकिन इस बार भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अंत में, रॉलिंस ने जे को पेडिग्री देने के बाद स्टॉम्प हिट करके पिन करते हुए आखिरकार जीत हासिल की। मुकाबले के बाद ड्रू मैकइंटायर ने जे उसो & सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त अटैक करते हुए बवाल मचा दिया और उन्होंने जे को टेबल पर पटकते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

विजेता: सैथ रॉलिंस।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now