इस महीने WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी का आयोजन होगा। लैडर मैच के लिए अभी तक कई सुपरस्टार्स ने क्वालीफाई कर लिया। WWE रॉ (Raw) सुपरस्टार रिकोशे अभी से इस मैच को लेकर चिंता में पड़ गए। रिकोशे (Ricochet) ने कहा कि इस मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नहीं आने चाहिए। रिकोशे ने ये भी बयान दिया कि अगर वो आंएगे तो फिर हमें नुकसान हो जाएगा।ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलWWE सुपरस्टार रिकोशे ने कही बड़ी बातसाल 2019 के WWE Money in the Bank लैडर मैच में ब्रॉक लैसनर ने सरप्राइज एंट्री सैमी जेन की जगह की थी। ये किसी को पता नहीं था कि लैसनर इस तरह नजर आएंगे। WrestleMania 35 में लैसनर को सैथ रॉलिंस ने हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी। लैसनर ने लैडर मैच में आकर ब्रीफकेस अपने नाम कर लिया था।रिकोशे भी इस बात से डरे हुए है कि लैसनर इस बार आएंगे तो मजा खराब हो जाएगा। Raw टॉक में इस बार लैडर मैच को लेकर रिकोशे ने अपना बयान दिया। रिकोशे ने उम्मीद जताई कि लैसनर की वापसी इस पीपीवी में नहीं होगी। रिकोशे ने कहा,ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थेये मेरा दूसरा Money in the Bank लैडर मैच होगा। पिछली बार ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और हमें इसका भुगतान देना पड़ा था। मुझे उम्मीद है कि वो इस बार नहीं आएंगे। अगर वो आएंगे तो ये हमारे लिए बुरी खबर होगी। ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैसाल 2019 में हुए लैडर मैच का हिस्सा रिकोशे भी थे। रिकोशे के अलावा रैंडी ऑर्टन, फिन बैलर, मैकइंटायर, एंड्राडे, अली और बैरन कॉर्बिन भी इस मैच का हिस्सा रहे थे। वैसे लैसनर की वापसी को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया।Im actually hoping @BrockLesnar & @HeymanHustle interrupt and take the money in the bank briefcase again honestly pic.twitter.com/V5KkiyYByw— Michael Botz (@MikeyJAmore20) July 3, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!