एलिमिनेशन चैंबर से पहले की आखिरी रॉ अब ख़त्म हो चुकी है। शो में ब्रॉक लैसनर और बेथ फीनिक्स की शानदार वापसी देखने को मिली। इसके अलावा रॉ में कई मुकाबले और सैगमेंट्स हुए जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
इस बार दो एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले होने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच भी बुक हो सकता है।
ये भी पढ़ें: लैसनर की धुनाई और ऐज की पत्नी को RKO पड़ने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया
रॉ के सिर्फ एक एपिसोड के जरिये ही एलिमिनेशन चैंबर का बिल्ड-अप हुआ है। आइये जानते हैं इस शो के जरिये WWE ने इशारों-इशारों में क्या बताया।
#5 WWE अभी भी एजे स्टाइल्स के साथ रिस्क नहीं ले रही है
सुपर शोडाउन में एजे स्टाइल्स, द अंडरटेकर के खिलाफ तुवेक ट्रॉफी मैच में हार गए थे। वह रॉयल रंबल के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह WWE में कम नजर आए हैं। इस हफ्ते रॉ में उन्होंने एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ मैच लड़ा। इसमें वह जीत गए और फिर द ओसी के मेंबर्स ने ब्लैक पर हमला किया।
स्टाइल्स ने ब्लैक को ठीक उसी तरह पिन किया जैसे द अंडरटेकर ने सऊदी अरब में उन्हें पिन किया था। दोनों रेसलर्स के बीच मेनिया में मैच होगा। शायद WWE अभी भी स्टाइल्स के साथ रिस्क नहीं ले रही है। इस वजह से वह ज्यादा इन-रिंग एक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं और सिर्फ कुछ समय तक लड़ रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं