WWE Raw की टाइमिंग में बहुत बड़ा बदलाव, एक्शन की नहीं होगी कमी; भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे लाइव देखें?

WWE
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस होंगे एक्शन में (Photo: WWE.com)

Raw Timings Changed: WWE इस समय अपने सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 41) की तैयारी में लगी हुई। इस कड़ी में Raw एवं SmackDown के सभी एपिसोड काफी ज्यादा अहम हैं, क्योंकि इन्हीं के जरिए मेगा इवेंट के लिए बड़े मैच बुक होंगे। Raw का अगला एपिसोड कुछ घंटों बाद शुरू होगा और इससे पहले शो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हो गया है।

Ad

Raw on Netflix का अगला एपिसोड 10 मार्च (भारत में 11 मार्च) को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन न्यू यॉर्क के ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाला है। आपको बता दें कि अभी तक Raw की शुरुआत भारत में मंगलवार सुबह 6:30 बजे से हो रही थी, लेकिन रेड ब्रांड के अगले एपिसोड से इसमें परिवर्तन हो गया है। अब Raw का अगला एपिसोड मंगलवार सुबह 5:30 बजे से लाइव आएगा। फैंस के लिए जरूर एक्शन की कमी नहीं होगी, लेकिन उन्हें इसका लुत्फ उठाने के लिए एक घंटा जल्दी उठना पड़ेगा।

Ad

WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग को भारत में कब, कहां और कैसे देखें?

Raw के एपिसोड का लाइव प्रसारण आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में देख सकते हैं। ऑनलाइन इसे सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर आपको Raw की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट भी मिलेंगे।

WWE ने Raw के एपिसोड के लिए किए हैं बहुत बड़े ऐलान

इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहने वाला है। सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच खतरनाक स्टील केज मैच देखने को मिलने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले के जरिए रोमन रेंस की वापसी हो सकती है। इसके अलावा 'मेन इवेंट' जे उसो का सामना ग्रेसन वॉलर से होने वाला है। रिंग जनरल गुंथर एक बार फिर WrestleMania के अपने प्रतिद्वंदी पर अटैक कर सकते हैं।

रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली का सामना टैग टीम टोर्नाडो मैच में न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स से होगा। पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स भी नज़र आने वाले हैं, वो लोगन पॉल को कॉलआउट करेंगे। एक बात तो तय है कि फैंस इस एपिसोड को मिस नहीं कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications