WWE ने अचानक से 14 सुपरस्टार्स को रिलीज करते हुए एक बार फिर रेसलिंग फैंस को पूरी तरह से हैरान कर दिया है। यह लगातार तीसरा महीना है जब WWE ने एक साथ कई सुपरस्टार्स को निकाला है। जून के महीने में ही यह दूसरा मौका है जब WWE ने कई सुपरस्टार्स को निकाला है। इसके अलावा अप्रैल और मई में भी WWE ने सुपरस्टार्स को रिलीज किया था
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स - रोमन रेंस की हुई बुरी तरह पिटाई, ऐज ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाया बवाल:
इस बार जिन सुपरस्टार्स को निकाला गया है उनमें बॉलीवुड बॉयज (समीर सिंह और सुनील सिंह), किलियन डेन, फैनडांगो, टोनी नीस, आरिया डेवारी, टायलर ब्रीज, अगस्त ग्रे, कर्ट स्टैलियन, एवर-राइज, मैरिना शाफिर, अर्टुरो रुआस और टीनो सब्बाटेली के नाम शामिल हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले WWE पेयटन रॉयस, बिली के, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक, चेल्सी ग्रीन, एंड्राडे, मिकी जेम्स, मर्फी, लाना जैसे कई फेमस सुपरस्टार्स को पिछले दो-तीन महीने में रिलीज कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय मूल के दो सुपरस्टार्स को कंपनी से निकालते हुए चौंकाया, फैंस को दिया बड़ा झटका
WWE द्वारा 14 रेसलर्स को निकाले जाने के बाद कई सुपरस्टार्स की भावुक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं:
(मुझे दिए गए सपोर्ट के लिए शुक्रिया। अब वक्त है स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को पीछे छोड़ते हुए प्रोफेशनल रेसलिंग पर जाने का)
(भले ही वो इस एप पर मुझे हॉकी को लेकर ट्रोल करते हैं, लेकिन फिर भी मुझे बॉलीवुड पसंद काफी पसंद हैं। मैं काफी उत्साहित हूं कि वो आगे क्या करते हैं।)
(जब भी किसी को रिलीज किया जाता है, तो मुझे काफी दुख होता है)
(पूरा विश्व आपका इंतजार कर रहा है। मैं आपका टैलेंट, अनुभव, आपके काम, पैशन और डेडिकेशन को देखा है। मैं आपको सफल होते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।)
(इस मैच को हारने वाला सुपरस्टार ही सबसे बड़ा विनर रहेगा। ट्रस्ट मी)
(यह आपके करियर की शुरुआत यह अंत हो सकता है। फैसला पूरी तरह से आपका ही है।)
(टोनी नीस, 91 दिन बाद मुझसे मिलो। एक्स डिवीजन और सबकुछ मैटर करेगा। #ड्रीम मैच)
(सबसे शानदार में से एक और आपके साथ रिंग शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात थी और काफी ज्यादा क्रिएटिव भी हैं।)
यह भी पढ़ें: WWE ने किया अनोखे मैच का ऐलान, द ग्रेट खली हुए भावकु, रोमन रेंस की होगी बहुत ही बुरी हालत?
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।