WWE ने अचानक से 14 सुपरस्टार्स को रिलीज करते हुए एक बार फिर रेसलिंग फैंस को पूरी तरह से हैरान कर दिया है। यह लगातार तीसरा महीना है जब WWE ने एक साथ कई सुपरस्टार्स को निकाला है। जून के महीने में ही यह दूसरा मौका है जब WWE ने कई सुपरस्टार्स को निकाला है। इसके अलावा अप्रैल और मई में भी WWE ने सुपरस्टार्स को रिलीज किया थायह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स - रोमन रेंस की हुई बुरी तरह पिटाई, ऐज ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाया बवाल: इस बार जिन सुपरस्टार्स को निकाला गया है उनमें बॉलीवुड बॉयज (समीर सिंह और सुनील सिंह), किलियन डेन, फैनडांगो, टोनी नीस, आरिया डेवारी, टायलर ब्रीज, अगस्त ग्रे, कर्ट स्टैलियन, एवर-राइज, मैरिना शाफिर, अर्टुरो रुआस और टीनो सब्बाटेली के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि इससे पहले WWE पेयटन रॉयस, बिली के, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक, चेल्सी ग्रीन, एंड्राडे, मिकी जेम्स, मर्फी, लाना जैसे कई फेमस सुपरस्टार्स को पिछले दो-तीन महीने में रिलीज कर चुकी है। यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय मूल के दो सुपरस्टार्स को कंपनी से निकालते हुए चौंकाया, फैंस को दिया बड़ा झटकाWWE द्वारा 14 रेसलर्स को निकाले जाने के बाद कई सुपरस्टार्स की भावुक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं:(मुझे दिए गए सपोर्ट के लिए शुक्रिया। अब वक्त है स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को पीछे छोड़ते हुए प्रोफेशनल रेसलिंग पर जाने का)Thank you all for the kind words and support. It's time to put sports entertainment behind me and get back professional wrestling.— Ariya Daivari (@AriyaDaivariWWE) June 25, 2021pic.twitter.com/2YTRT7fNFE— DRAKE MAVERICK (@WWEMaverick) June 26, 2021(भले ही वो इस एप पर मुझे हॉकी को लेकर ट्रोल करते हैं, लेकिन फिर भी मुझे बॉलीवुड पसंद काफी पसंद हैं। मैं काफी उत्साहित हूं कि वो आगे क्या करते हैं।)I love the @BollywoodBoyz despite their constant hockey trolling of me on this app. Pumped to see what they do next. ❤️— Renee Paquette (@ReneePaquette) June 25, 2021(जब भी किसी को रिलीज किया जाता है, तो मुझे काफी दुख होता है)Releases always hurt my heart 🖤😞— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) June 25, 2021(पूरा विश्व आपका इंतजार कर रहा है। मैं आपका टैलेंट, अनुभव, आपके काम, पैशन और डेडिकेशन को देखा है। मैं आपको सफल होते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।)The whole world is waiting for you my love. I have seen your talent, your experience, your versatility, your work, your passion, your dedication, And your heart, first hand and up close. I have the best seat in the house. I can’t wait to watch you unleashed. My man ❤️ https://t.co/My9ELsbz1f— Nikki Cross (@NikkiCrossWWE) June 25, 2021(इस मैच को हारने वाला सुपरस्टार ही सबसे बड़ा विनर रहेगा। ट्रस्ट मी)The loser will be the real winner. Trust me. https://t.co/Qt98w7tuyt— Mike Bennett (@RealMikeBennett) June 25, 2021(यह आपके करियर की शुरुआत यह अंत हो सकता है। फैसला पूरी तरह से आपका ही है।)This can be the end of your career or the beginning. The decision is yours. NOW GO BE YOU!— Matt Cardona (@TheMattCardona) June 25, 2021(टोनी नीस, 91 दिन बाद मुझसे मिलो। एक्स डिवीजन और सबकुछ मैटर करेगा। #ड्रीम मैच)Hey @TonyNese hit me up in 91daysX DIVISION & everyone matters#DreamMatches pic.twitter.com/DZkvTR8sfB— Tommy Dreamer (@THETOMMYDREAMER) June 25, 2021(सबसे शानदार में से एक और आपके साथ रिंग शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात थी और काफी ज्यादा क्रिएटिव भी हैं।)One of the best, and easily the most creative dude I’ve had the honor of sharing a ring with. See you at Don Julio’s, brother. https://t.co/xlrUXVV09y— Mansoor (منصور الشهيل) (@KSAMANNY) June 25, 2021यह भी पढ़ें: WWE ने किया अनोखे मैच का ऐलान, द ग्रेट खली हुए भावकु, रोमन रेंस की होगी बहुत ही बुरी हालत?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।