Drew McIntyre vs CM Punk Match Possible SummerSlam: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच में एक स्टोरी पिछले लंबे समय से चल रही है। Money in the Bank 2024 में यह और आगे बढ़ी, जहां पंक के चलते मैकइंटायर मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जीता हुआ अपना ब्रीफकेस सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान कैश इन करने में असफल रहे।
इनके बीच SummerSlam 2024 में एक मैच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसका खुलासा हाल में एक रिपोर्ट में डेव मैल्टज़र ने किया। उन्होंने बताया कि यह अहम मैच SummerSlam 2024 में होने का प्लान है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी इसे कन्फर्म नहीं किया जा सकता है लेकिन इस सिंगल्स मैच के इस प्रीमियम लाइव इवेंट में होने की संभावना काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा,
"इस समय यह सौ फीसदी नहीं है कि सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच SummerSlam 2024 में एक सिंगल्स मैच होगा, लेकिन मुझे बताया गया है कि यह हो सकता है। मुझे यह पूरी तरह से बताया गया कि उन्हें इसे लेकर पूरा विश्वास है लेकिन वह सौ फीसदी इसको नहीं कह सकते हैं क्योंकि यह अभी सौ फीसदी नहीं है। यह एक उम्मीद थी, पर यह अब एक उम्मीद से बढ़कर है, यह एक प्लान है।"
WWE Money in the Bank 2024 में कैश इन ना कर पाने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने किया एक गलत काम, हुए सस्पेंड
ड्रू मैकइंटायर जब WWE Money in the Bank 2024 में कैश इन करने में असफल रहे, तो उन्होंने पोस्ट शो में आकर सीएम पंक को ललकारा था। इस दौरान कुछ रेफरी और खुद Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की। ड्रू ने इन सब पर हमला कर दिया था। वेड बैरेट ने उन्हें किसी तरह से इस स्थिति से बाहर निकाला था।
इसके चलते WWE Raw जनरल मैनेजर ने उन्हें अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया था। ऐसे में यह देखना होगा कि आखिरकार ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक अपनी स्टोरी को किस तरह से आगे बढ़ाते हैं और इसके चलते उनका मुकाबला किस तरह से आने वाले अगले बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam 2024 में हो पाता है।