WWE के बड़े इवेंट्स में से एक Royal Rumble शुरू होने में अब 20 दिन का समय ही बचा है। रॉयल रंबल 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) से एरिज़ोना के फीनिक्स में होगा। रॉयल रंबल एक तरह से WrestleMania के लिए माहौल बनाने का काम करता है। इसी वजह से रॉयल रंबल को सर्वाइवर सीरीज़, समरस्लैम और WrestleMania समेत WWE के चार बड़े इवेंट्स में गिना जाता है। 2013 में जब रॉयल रंबल हुआ था, तब 30 रैसलर्स के मैच में जॉन सीना ने जीत की थी। वहीं द रॉक ने सीएम पंक को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस साल रॉयल रंबल में विमेंस और मेंस के लिए अलग अलग रंबल मैच होंगे।एक ओर जहाँ रॉयल रंबल के लिए कुछ-कुछ मैचों का एलान हो चुका था, वहीं कुछ मैचों का एलान बाकी था। आज हुई WWE रॉ में एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट के दौरान रॉयल रंबल के लिए विमेंस चैंपियनशिप का एलान हो गया। आपको बता दें कि एलेक्सा ब्लिस के नए प्रोग्राम में रोंडा राउजी बतौर गेस्ट आई थीं। सैगमेंट के दौरान एलेक्सा ने जब रोंडा राउजी से वीमेंस चैंपियनशिप के बारे में बात की, तब राउजी ने साशा की खूब तारीफ़ भी की। इसी दौरान नाया जैक्स भी बीच सैगमेंट में आ गई और रीमैच की बात करते हुए नाया ने राउजी का मजाक बनाया। इसके बाद पूरे प्रकरण में साशा बैंक्स की एंट्री होती है जोकि राउजी का धन्यवाद देते हुए नाया को मुँह-तोड़ जवाब देती हैं। नाया और साशा के बीच हुए विवाद ने एक मैच का रूप ले लिया। दोनों रैसलर्स ने मैच में अपनी पूरी जान फूँक दी और अंत में साशा को जीत हासिल हुई। जिसके बाद अब ये साफ़ है कि रॉयल रंबल में विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी और साशा बैंक्स आमने सामने होंगी।EXCLUSIVE: "I don't PLAN on being prepared, because I'm already READY."@SashaBanksWWE can't wait to face #RAW #WomensChampion @RondaRousey at @WWE #RoyalRumble! pic.twitter.com/HemQO6yUEo— WWE (@WWE) January 8, 2019आपको बता दें कि रॉयल रंबल 2019 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने-सामने होंगे। वहीं WWE चैंपियनशिप मैच के लिए डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स आपस में लड़ेंगे।Get WWE News in Hindi Here