WWE: WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट इस कारण खास होता है कि रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया (WrestleMania) में किसी भी मौजूदा चैंपियन को चैलेंज करने का अवसर मिलता है।
शॉन माइकल्स, रैंडी ऑर्टन और द रॉक समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स रहे हैं, जो Royal Rumble विनर बनने के बाद भी WrestleMania में चैंपियन नहीं जीत पाए थे। मगर इस आर्टिकल में हम पिछले 10 सालों में Royal Rumble जीतने वाले उन सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो WrestleMania में चैंपियन बने थे।
पिछले 10 साल में WWE WrestleMania में चैंपियन बनने वाले Royal Rumble विजेता
-2017 Royal Rumble मैच में रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए जीत हासिल की थी। उस साल WrestleMania 33 में उन्होंने तत्कालीन WWE चैंपियन ब्रे वायट को चैलेंज किया, जिसमें उन्होंने पिन के जरिए जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप जीती थी।
-2019 Royal Rumble मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करते हुए सैथ रॉलिंस विजेता बने। उस साल WrestleMania 35 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
-2019 विमेंस Royal Rumble मैच में बैकी लिंच ने जीत दर्ज की। उस साल WrestleMania 35 में वो शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी को हराकर एकसाथ Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी किसी WrestleMania को हेडलाइन करने वाली भी पहली तीन सुपरस्टार्स बनी थीं।
-2020 Royal Rumble मैच में ड्रू मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी। उन्होंने WrestleMania 36 में तत्कालीन WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की थी।
-2020 विमेंस Royal Rumble मैच में शार्लेट फ्लेयर विजयी रहीं और उस साल WrestleMania 36 में उन्होंने रिया रिप्ली को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
-2021 विमेंस Royal Rumble मैच में बियांका ब्लेयर ने जीत दर्ज की थी। उस साल उन्होंने WrestleMania 37 में साशा बैंक्स को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीतने में सफलता पाई थी।
-2023 विमेंस Royal Rumble मैच में रिया रिप्ली ने अपने करियर में पहली बार रंबल मैच जीता। उस साल WrestleMania 39 में उन्होंने तत्कालीन SmackDown विमेंस चैंपियन (अब विमेंस वर्ल्ड चैंपियन) शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल भी रहीं।
स्पेशल मेंशन: 2016 Royal Rumble मैच में रोमन रेंस ने पहले नंबर पर एंट्री ली थी, जिसमें उन्हें WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना था। उस मैच को जीतकर ट्रिपल एच नए चैंपियन बने थे।