रॉयल रंबल में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है और उसके बाद हमें पता चल जाएगा कि रेसलमेनिया में कौन रेसलर डब्लू डब्लू ई(WWE) या यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज करेगा। इसके साथ साथ इस बात का भी खुलासा हो जाएगा कि क्या हमें शो के अंत तक एक नई रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन मिलेंगी या नहीं। विमेंस रॉयल रंबल मैच भी मेंस की तरह ही अहम है और इसलिए ये देखना होगा कि क्या कोई अनजाना नाम इस मैच को जीतकर इतिहास रचता है या कंपनी कुछ अलग ही करती है। हैरान करने वाले पलों ने हमेशा ही शो को फायदा पहुंचाया है और अगर कुछ ऐसे पल शो में देखने को मिलेंगे तो एंटरटेनमेंट भरपूर होगा।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble मैच के बारे में 5 चीज़ें जो आपको जाननी चाहिए
इससे पहले कि शो आपकी टीवी स्क्रीन पर आए, हम आपको बताते हैं कि कौन से मैच हो रहे हैं, और उसमें कौन हिस्सा ले रहा है:
#8 शेमस बनाम शॉर्टी जी
शेमस बनाम शॉर्टी जी के बीच की लड़ाई कोई खास पुरानी या अच्छी तरह बिल्डअप नहीं हुई है, लेकिन फिर भी इसमें वो एंटरटेनमेंट वैल्यू है जो फैंस शो में चाहते हैं। ये देखना होगा कि जब दो बेहतरीन और काबिल रेसलर्स रिंग में आमने सामने होते हैं तो क्या उससे एक्शन में कोई बढ़ोतरी होती है, या फिर इन्हें प्री-शो में जगह मिलती है।
#7 एंड्राडे बनाम हम्बर्टो कारिलो
इस हफ्ते वापसी करने वाले हम्बर्टो ने अपने काम से WWE यूनिवर्स को अपना मुरीद बना लिया है। उनके काम की वजह से ही वो एजे स्टाइल्स जैसे रेसलर्स के विरुद्ध थे, और अब वो यूएस चैंपियनशिप के लिए एंड्राडे को चैलेंज करेंगे। इस मैच में ये देखने वाली बात होगी कि क्या जैलिना वेगा एंड्राडे की मदद करेंगी या फिर वो उनके खिलाफ जाकर उनके हारने का कारण बनेंगी।
#6 विमेंस रॉयल रंबल मैच
इस मैच को लेकर उत्सुकता इसलिए भी है क्योंकि इसमें भाग लेने वाले रेसलर्स के नाम को लेकर असमंजस बना हुआ है। अब क्या वो विजेता मेन रोस्टर से होंगी या फिर NXT से ये देखने वाली बात होगी। इस मैच के ज्यादातर प्रतियोगियों के नाम जाहिर नहीं हुए हैं तो ये मुमकिन है कि हमें कुछ बेहद अच्छे सरप्राइज देखने को मिले जो मैच का रोमांच बढ़ा दें। क्या लैजेंड्स भी वापसी करेंगे या नहीं ये देखना होगा?
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार मौके जब एक साथ दो रेसलर्स Royal Rumble मैच से बाहर हुए
#5 मेंस रॉयल रंबल मैच
इस मैच में WWE चैंपियन पहले नंबर पर एंट्री कर रहे हैं, लेकिन उनके अलावा भी 29 अन्य सुपरस्टार्स भी इस मैच का हिस्सा होंगे तो ये देखना होगा कि कौन इसको जीतता है। इस मैच के लिए ज्यादातर नाम पहले ही घोषित हैं तो ज्यादा सस्पेंस वाली स्थिति नहीं है। अगर कोई सस्पेंस बना सकता है तो वो हैं द अंडरटेकर की एंट्री।
#4 लेसी इवांस बनाम बेली (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
बेली ने स्मैकडाउन में लेसी इवांस पर अटैक किया था जब वो रैंप पर माइकल कोल के साथ एक इंटरव्यू का हिस्सा थीं। इनकी लड़ाई बैकस्टेज भी जारी थी जिसमें चैंपियन ने चैलेंजर पर अटैक जारी रखा और जो बाद में फायर एन्ड डिजायर वाले मैच के खत्म होने का कारण भी रहा। जिस तरह से लेसी इवांस को इस मैच से पहले पुश मिल रहा है उससे ये सम्भव है कि वो चैंपियन बन जाएं, पर क्या फिर इतने कम समय में एक अच्छी कहानी को बनाया जा सकेगा जो रेसलमेनिया में धमाल मचा दे।
ये भी पढ़ें: WWE किस्से-कहानियां: WWE में द रॉक ने जब अपने पिता रॉकी जॉनसन का मैच लाइव देखा था
#3 रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन (फाल्स काउंट एनिवेयर मैच)
रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन एक फाल्स काउंट एनिवेयर मैच होगा जिसकी वजह से इस मैच के काफी ज्यादा एक्शन से भरे होने की संभावना है। इस मैच में कोई भी रेसलर किसी भी जगह पर और कोई भी अटैक कर सकता है जिसकी वजह से इस बेहतरीन कहानी और उससे जुडी लड़ाई को देखने में सबको आनंद आएगा।
#2 असुका बनाम बैकी लिंच (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
असुका अभी विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं, जबकि रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच उनके साथ लड़ना चाहती हैं, और वो भी अपने टाइटल को इस मैच में दांव पर लगाकर। ये सुनने में हैरान करने वाला लग सकता है लेकिन बैकी लिंच एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्होंने पूरे डिवीजन पर अपना प्रभाव बनाया हुआ है। अगर वो असुका को हराने में कामयाब रहती हैं तो ये उनके लिए एक अच्छा कदम होगा, और साथ ही रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हमें एक बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है
#1 द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन (यूनिवर्सल टाइटल मैच)
इस मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट स्मैकडाउन में साइन हुआ था और जिस तरह से द फीन्ड ने इसे साइन किया उससे ये तय है कि ये मैच अच्छा होगा। अब ये मैच शो का मेन इवेंट तो नहीं होगा लेकिन उससे पहले का मैच हो सकता है। अगर इसमें जीत डेनियल की होती है तो ये द फीन्ड के किरदार के लिए खराब होगा, लेकिन अगर फीन्ड इसे जीतते हैं तो ये रेसलमेनिया के लिहाज से अच्छा होगा।