FOX पर स्मैकडाउन डेब्यू और हैल इन ए सैल पीपीवी अब बीती बात हो चली हैं। अब रेसलिंग यूनिवर्स का पूरा फोकस क्राउन ज्वेल और सर्वाइवर सीरीज पर चला गया है।
यह मानने वाली बात है कि हैल इन ए सैल पीपीवी में WWE से काफी गलतियां हुई थीं। खैर, आइए इस आर्टिकल में जानते हैं WWE के आसपास चल रही आज की अफवाहों के बारे में।
# हैल इन ए सैल में 4 सुपरस्टार हुए चोटिल
यह तो पिछले कई सालों से चली आ रही परंपरा रही है कि किसी बड़े इवेंट के बाद कुछ सुपरस्टार्स चोटिल हो जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रे वायट, अली, साशा बैंक्स और डेनियल ब्रायन वो 4 बड़े सुपरस्टार हैं जो चोटिल हुए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इन रेसलर्स की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है इसलिए संभावनाएं हैं कि चोट के बावजूद ही ये चारों सुपरस्टार्स अपना काम जारी रखने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर कब-कब और कितनी बार बने WWE चैंपियन
# WWE ड्राफ्ट में होने वाले हैं 2 बड़े बदलाव
WWE ड्राफ्ट इस सप्ताह स्मैकडाउन और अगले सप्ताह रॉ में होना है, जहां कुछ सुपरस्टार्स को उस ब्रांड से दूसरी ब्रांड में भेजा जाएगा जिसमें वो फिलहाल मौजूद हैं। कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि अब एक रेसलर एक ही ब्रांड का हिस्सा बनेगा ना कि वो दोनों में काम करेगा।
एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी से पॉल हेमन खासे प्रभावित हैं इसलिए उनके रॉ में रहने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। एलिस्टर ब्लैक सुपरस्टार शेक अप के बाद से ही स्मैकडाउन का हिस्सा बने हुए हैं और उन्हें कोई बड़ा पुश भी नहीं मिला है लेकिन अब उनका यह खराब दौर संभव ही समाप्त होने वाला है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं