WWE Rumor राउंडअप: सैथ रॉलिंस के लिए फ्यूचर प्लान, एरिक बिशफ को  क्यों निकाला गया?

सैथ रॉलिंस और एरिक बिशफ
सैथ रॉलिंस और एरिक बिशफ

डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट अब अपना अंतिम रूप ले चुका है और काफी संख्या में फैंस इस ड्राफ्ट से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। खैर अब यह ड्राफ्ट बीती बात हो चली है और इनदिनों एरिक बिशफ को स्मैकडाउन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से हटाने और माइक कनेलिस की WWE से रिलीज़ की मांग ने सुखियाँ बटोरी हुई हैं। इस सबसे अलग भी काफी दिलचस्प चीजें WWE में घटित हो रही हैं तो आइए नजर डालते हैं उन्हीं कुछ बड़ी ख़बरों पर।

# सैथ रॉलिंस के लिए WWE के लिए फ्यूचर प्लांस

क्राउन ज्वेल में होगा सैथ रॉलिंस vs द फीन्ड
क्राउन ज्वेल में होगा सैथ रॉलिंस vs द फीन्ड

सैथ रॉलिंस को क्राउन ज्वेल में होने वाले 10-मैन टैग टीम मैच से हटाया जा सकता है जिससे वो अपने सिंगल्स मैचों पर फोकस रख सकें। इसलिए अब टीम होगन को नया कप्तान मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

दूसरी ओर Wrestling Observer की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE अभी के लिए रॉलिंस को हील टर्न देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। सैथ को लेकर एक खास बात यह है कि वो क्राउन ज्वेल के बाद की रॉ में भी द फीन्ड का सामना करने वाले हैं जो संभव ही एक स्टील केज मैच होगा।

यह भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद सीएम पंक के लिए 3 धमाकेदार मुकाबले

# द उसोज और नेओमी ड्राफ्ट का हिस्सा क्यों नहीं थे?

द उसोज़
द उसोज़

हाल ही की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि द उसोज़ और नेओमी को लेकर WWE के पास कोई बड़े प्लांस मौजूद नहीं हैं और इसी कारण उन्हें ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया। अभी इन तीनों की वापसी के बारे में WWE ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।

# WWE परफॉरमेंस सेंटर में नजर आई मारिया मैनिक

मारिया मैनिक
मारिया मैनिक

ROH(रिंग ऑफ ऑनर) के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाने के बाद मारिया मैनिक को हाल ही में WWE के परफॉरमेंस सेंटर में देखा गया है। मारिया ने 6 महीने के लिए ROH के साथ डील साइन की थी मगर इस दौरान उन्हें कोई भी फाइट लड़ने का मौका नहीं मिला था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# एरिक बिशफ से क्यों छीना गया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद?

एरिक बिशफ
एरिक बिशफ

एरिक बिशफ को स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद मिलने के 4 महीने बाद ही ब्रूस प्रिचार्ड ने रिप्लेस कर दिया है। Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एरिक को इसलिए WWE से बाहर किया गया है क्योंकि वो जरुरत पड़ने पर कभी भी बैकस्टेज मौजूद नहीं रहते थे। उन्हें निकालने का दूसरा कारण यह रहा कि कुछ सुपरस्टार्स को उनके साथ काम करना अच्छा नहीं लग रहा था।

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के पंजाबी रेसलर और उनके साथी ड्राफ्ट के बाद किस ब्रांड का हिस्सा होंगे

# पॉल हेमन इन सुपरस्टार्स को दे सकते हैं बड़ा पुश

द ऑथर्स ऑफ पेन
द ऑथर्स ऑफ पेन

WWE ड्राफ्ट में रॉ को सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, शार्लेट, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के रूप में कुछ बड़े सुपरस्टार्स मिले हैं वहीँ कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें फ्री एजेंट्स का दर्जा दिया गया। अब खबरें हैं कि पॉल हेमन द ऑथर्स ऑफ पेन, बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक पर आने वाले समय में ज्यादा फोकस करने वाले हैं।

# WWE ने जापान की रेसलिंग कंपनी को खरीदने की कोशिश की

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

WWE ने हाल ही में प्रो रेसलिंग नोआह को खरीदने को कोशिश की है जिससे वो जापानी ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींच सकें लेकिन दोनों कंपनियों के बीच करार अभी अंतिम रूप नहीं ले सका है। वजह साफ है कि ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन NXT जापान पर भी फोकस कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने नई रेसलिंग कंपनी की शुरुआत करने के बजाय पुरानी कंपनी को खरीदने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने लगातार 11 कर्ब स्टॉम्प खाने के लिए ब्रे वायट की तारीफ की

# नए सुपरस्टार्स का WWE में आगमन

शॉट्जी ब्लैकहार्ट
शॉट्जी ब्लैकहार्ट

पिछले कुछ सप्ताह से ऐसा कहा जा रहा है कि स्कार्लेट बोर्डो और शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने WWE के साथ डील साइन कर ली है। खास बात यह है कि नवंबर महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में ब्लैकहार्ट पूर्ण रूप से WWE से जुड़ जाएंगी क्योंकि 3 नवंबर को इंडिपेंडेंट सर्किट में उनका आखिरी दिन होगा। वहीँ बोर्डो भी जल्द ही कंपनी के परफॉर्मेंस सेंटर से जुड़ने वाली हैं।