आज हम बात करने वाले हैं कि WWE समरस्लैम 2020 का किकऑफ मैच कौन सा हो सकता है, द मिज़ के नए शो के अलावा रेट्रीब्यूशन से जुड़ी अहम जानकारी भी इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलने वाली है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें समरस्लैम में जरूर जीतना चाहिएWWE समरस्लैम 2020 का किकऑफ मैचसमरस्लैम 2020WWE समरस्लैम 2020 अब कुछ ही दिन की दूर रह गया है और इसके लिए कई बड़े मैचों की पुष्टि भी कर दी गई है। लेकिन किकऑफ शो के संबंध में अभी किसी बात की पुष्टि नहीं की गई है।कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE जल्द ही समरस्लैम 2020 के किकऑफ मैच के लिए शिंस्के नाकामुरा-सिजेरो vs द लूचा हाउस पार्टी या फिर मैट रिडल vs किंग कॉर्बिन मैच की पुष्टि कर सकती है।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस साल समरस्लैम में पहली बार देखने को मिलेंगीरेट्रीब्यूशन के 2 मेंबर्स से जुड़ी अहम जानकारीद रेट्रीब्यूशनद रेट्रीब्यूशन इन दिनों पूरे WWE रोस्टर के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है और अभी तक इस टीम के मेंबर्स के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। हर कोई जानना चाहता है कि उन मास्क्स के पीछे आखिर कौन से रेसलर्स हैं।Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस टीम की 2 मेंबर्स जेसी कमाया और सैंटाना गैरेट हो सकती हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन का बड़ा खुलासाब्रॉन स्ट्रोमैनडेव मेल्टजर ने कहा था कि रोमन रेंस ही अकेले ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जिन्होंने AEW अधिकारियों से कोई बात नहीं की थी। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्होंने भी कभी AEW में जाने के बारे में सोचा तक नहीं है, अधिकारियों से संपर्क करना तो दूर की बात।द मिज़ और मरीस नया शो लॉन्च कर सकते हैं View this post on Instagram What is this for???? @marysemizanin and I have a new show in development. Our production company, MadRoe Productions, has partnered w/ WWE Studios putting our creative minds together to bring you something fresh and new. Networks and streaming services better be ready for that sizzle. A post shared by Mike "The Miz" Mizanin (@mikethemiz) on Aug 16, 2020 at 10:16am PDTद मिज़ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो अपनी पत्नी मरीस के साथ मिलकर नया शो लॉन्च कर सकते हैं। इसमें WWE की प्रोडक्शन टीम का भी साथ मिल रहा है।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे समरस्लैम 2020 को यादगार बनाया जा सकता है