आज हम बात करने वाले हैं हल्क होगन (Hulk Hogan) की डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी के बारे में, एक मौजूदा WWE सुपरस्टार का करियर चोट के कारण खतरे में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में भी जानकारी मिलेगी जिसे क्रिएटिव फ्रीडम मिल रही है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन बन सकते हैंहल्क होगन के WWE इन रिंग रिटर्न पर बड़ा अपडेटपिछले काफी समय से WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन इन रिंग रिटर्न की इच्छा जाहिर करते रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि रेसलमेनिया 36 में उन्हें मैच मिलते-मिलते रह गया था।WrestlingNews.co की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि होगन को आंद्रे द जायंट मेमोरियल का हिस्सा बनना था लेकिन विंस और उनके बीच पैसों को लेकर सहमति नहीं हो पाई थी।सैथ रॉलिंस को मिली हुई है क्रिएटिव फ्रीडमसैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के WWE में नए कैरेक्टर को WWE यूनिवर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। Sportskeeda की एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रॉलिंस को फिलहाल क्रिएटिव फ्रीडम मिली हुई है और इसी बात का फायदा उठाकर उन्होंने हील टर्न लेने का फैसला लिया था।एम्बर मून के करियर पर संशय की स्थिति बनी हुई है"I may have a career ending injury." - @WWEEmberMoon #WWEBackstage pic.twitter.com/sBHY2Ke6k7— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 20, 2020एम्बर मून हाल ही में WWE बैकस्टेज शो पर नजर आई थीं जहाँ उन्होंने संकेत दिए हैं कि उनकी हालिया चोट उनके करियर के लिए घातक साबित हो सकती है। एक हालिया रिपोर्ट में भी इस बारे में जानकारी दी गई है कि ये कोई स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है। अगर एम्बर द्वारा कही गई बात झूठ होती तो वो अपने करियर के खत्म होने की बात नहीं कहती।ये भी पढ़ें: 4 WWE दिग्गज जिनके शरीर पर बने हैं सबसे शानदार टैटू