रॉयल रंबल पीपीवी 2020 एक-एक दिन कर पास आ रहा है और खास बात यह है कि सर्वाइवर सीरीज 2019 के बाद ब्रॉक लैसनर की इस इवेंट में वापसी होने वाली है। आज हम बात करने वाले हैं कि एक पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार ने बताया कि जॉन सीना ने उनकी पसलियां तोड़ी थीं और इसके साथ ही समोआ जो के लिए प्लांस के बारे में भी आपको जानने को मिलेगा।
# कब होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी
Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर साल 2020 के शुरुआती सत्र में वापसी करने वाले हैं। इसके साथ ही रॉयल रंबल पीपीवी में उनका सामना केविन ओवेंस या रैंडी ऑर्टन में से किसी एक से हो सकता है।
यह भी पढ़ें: साल 2019 में WWE की 5 बेस्ट विमेंस सुपरस्टार्स
# पूर्व WWE सुपरस्टार ने कहा, जॉन सीना ने तोड़ी थी उनकी पसली
पूर्व WWE सुपरस्टार जैने सिनिस्की ने कहा है कि 2005 में हुए एक लंबरजैक मैच में जॉन सीना ने उनकी पसलियां तोड़ दी थी। उन्होंने कहा,"सीना ने मुझे कॉर्नर में धक्का दिया और मेरे ऊपर कूद पड़े जिससे उनका 250 पाउंड वजन मेरी रिब्स से जा टकराया। वो अच्छे इंसान हैं लेकिन उस समय मुझे लग रहा था कि जॉन तुमने ये क्या कर दिया।
# समोआ जो के लिए बड़े प्लान
समोआ जो पिछले कुछ समय से अंगूठे की चोट के कारण रॉ में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब Cagesideseats की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अब किसी भी सप्ताह समोआ जो का इन रिंग रिटर्न हो सकता है और WWE ने उनके लिए बड़े प्लांस तैयार किए हैं। संभावनाएं हैं कि वो सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ़ पेन से भी बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे।