साल 2019 डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए काफी अच्छा गुजरा है जिसमें विमेंस सुपरस्टार्स ने भी अहम योगदान दिया है। बैकी लिंच की बात करें या फिर साशा बैंक्स और काबुकी वॉरियर्स की, ये सभी सुपरस्टार्स इस साल विमेंस रोस्टर की सबसे सफल रेसलर्स में से रही हैं।
इसी साल विमेंस सुपरस्टार्स ने रेसलमेनिया को हेडलाइन कर इतिहास रचा था। केवल रॉ और स्मैकडाउन ही नहीं बल्कि इस साल NXT सुपरस्टार्स ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं जहां एडम कोल और शायना बैज़लर इस साल के सबसे सफल NXT सुपरस्टार्स साबित हुए।
यह भी पढ़ें: साल 2019 में WWE के 5 बेस्ट सुपरस्टार्स
खैर इस आर्टिकल में हम पुरुष रेसलर्स की नहीं बल्कि महिला रेसलर्स की सफलता की बात करने वाले हैं। तो आइये डालते हैं एक नजर साल 2019 की WWE में सबसे बेस्ट विमेंस सुपरस्टार्स पर एक नजर।
# असुका और कायरी सेन(काबुकी वॉरियर्स)
काबुकी वॉरियर्स के लिए साल 2019 के पहले 6 महीने और आखिर के 6 महीने में जैसे जमीन-आसमान का अंतर रहा है। जमीन आसमान का अंतर हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहले 6 महीने में इस टीम को ऑन-स्क्रीन आने का भी मौका नहीं मिल रहा था।
रेसलमेनिया 35 के तुरंत बाद कायरी सेन का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ और उन्हें असुका का पार्टनर बनाया गया, साथ ही पूर्व चैंपियन पेज इनकी मैनेजर की भूमिका निभा रही थीं।
हालांकि ये असुका और कायरी सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बेहतर प्रदर्शन करती आई हैं लेकिन हैल इन ए सैल पीपीवी 2019 में वो एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस को हराकर टैग टीम चैंपियन बनीं। इससे कुछ दिन बाद ही असुका ने ग्रीन मिस्ट से पेज पर अटैक करते हुए हील टर्न लिया जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था। यह मानने वाली बात है कि बेबीफेस के बजाय काबुकी वॉरियर्स को विलं किरदार में ज्यादा सफलता मिली है।
# शायना बैज़लर
शायना बैज़लर ने साल 2019 की शुरुआत चैंपियन रहते की थी लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि 2019 की समाप्ति से कुछ ही दिन पहले रिया रिप्ली के हाथों NXT विमेंस टाइटल गंवाना पड़ा है। इसी के साथ उनकी 416 दिन से चली आ रही चैंपियनशिप स्ट्रीक का भी अंत हो गया।
चाहे साल के अंत में उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा हो लेकिन आपको यह भी बता दें कि अपने चैंपियनशिप सफ़र के दौरान वो कुल 50 बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने में सफल रही थीं जो दर्शाता है कि वो इस साल की बेस्ट सुपरस्टार्स में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: साल 2019 में WWE की 5 सबसे बड़ी दुश्मनियां
# बेली
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 2019 में बेली और साशा बैंक्स को WWE के इतिहास की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन टीम होने का गौरव प्राप्त हुआ था। लेकिन रेसलमेनिया 35 में उन्हें द आइकॉनिक्स के हाथों टाइटल गंवाना पड़ा।
उसके बाद साशा ब्रेक पर चली गईं लेकिन बेली को पुश मिलना शुरू हो चुका था। बेली ने पहले मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम किया और इसी इवेंट में शार्लेट पर इसे कैश-इन क्र चैंपियन भी बनीं। उसके बाद हील टर्न से उनके करियर को एक नई दिशा मिल चुकी है और सफलता उनके कदम चूम रही है।
# साशा बैंक्स
साल की शुरुआत में बेली के साथ मिलकर WWE इतिहास की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं लेकिन रेसलमेनिया 35 की हार के बाद उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया था। ख़बरें थीं कि साशा WWE छोड़ने वाली हैं लेकिन अगस्त में उनकी धमाकेदार वापसी से हर कोई हैरान रह गया।
12 अगस्त के रॉ एपिसोड में उन्होंने नए लुक और हील टर्न के साथ वापसी की। इस दौरान वो कुछ सप्ताह के लिए बैकी लिंच के साथ रॉ विमेंस टाइटल फ्यूड का भी हिस्सा रहीं लेकिन चैंपियन नहीं बन पाईं और अब वो बेली के साथ टीम बनाकर काम कर रही हैं।
खास बात यह है कि फिलहाल साशा बैंक्स पूरी विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी हील सुपरस्टार्स में से एक बनी हुई हैं। उम्मीद है कि 2020 में उन्हें वर्ल्ड टाइटल के और भी करीब आने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: साल 2019 के 10 सबसे यादगार टाइटल चेंज
# बैकी लिंच
रॉयल रंबल मैच में जीत के बाद रोंडा राउजी के साथ उनकी दुश्मनी साल की सबसे बेहतरीन दुश्मनियों में से एक रही। शार्लेट और रोंडा राउजी के साथ रेसलमेनिया 35 मेन इवेंट का हिस्सा रहकर उन्होंने ना केवल इतिहास रचा बल्कि WWE इतिहास में एक साथ 2 टाइटल जीतने वाली पहली विमेंस सुपरस्टार भी बनीं।
रेसलमेनिया 35 में जितने भी टाइटल चेंज हुए उनमें से बैकी अकेली सुपरस्टार हैं जो अभी तक रॉ विमेंस टाइटल हारी नहीं हैं। इस बीच उन्हें शार्लेट के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस टाइटल गंवाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2019 में सबसे ज्यादा सफलता मिली
हालांकि बैकी को इतने लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखने की WWE की रणनीति से काफी लोग नाराज भी हैं। लेकिन आपको यह भी बता दें कि द मैन सबसे अधिक समय तक रॉ विमेंस चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं और अभी भी उन्हें फैंस पसंद कर रहे हैं।