Create

WWE Rumor राउंडअप: लैसनर के दुश्मन को कंपनी से निकाला गया, समोआ जो को मिले टिप्स

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे बड़े सुपरस्टार के बारे में जिसे डब्लू डब्लू ई (WWE) से रिलीज़ कर दिया गया है, कंपनी और कितने सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर सकती है और मनी इन द बैंक पीपीवी से बड़ा नाम बाहर हो गया है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे

# केन वैलासकेज़ को कंपनी से रिलीज़ किया गया

केन वैलासकेज़
केन वैलासकेज़

हाल ही में WWE द्वारा 20 से अधिक सुपरस्टार्स को रिलीज़ किए जाने के बाद अब Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में कहा गया है कि केन वैलासकेज़ को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया है। वैलासकेज़ वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने क्राउन ज्वेल 2019 में ब्रॉक लैसनर को उनके टाइटल के लिए चैलेंज किया था।

# "जो जाना चाहता है वो चला जाए"

WrestleVotes ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जो भी सुपरस्टार WWE से जाना चाहता हो वो जा सकता है। हालांकि COVID-19 महामारी के दौरान शायद ही कोई ऐसा करे लेकिन अगर किसी रेसलर ने ऐसा किया तो संभव ही वो बहुत बड़ा फैसला होगा।

# अपोलो क्रूज़ मनी इन द बैंक लैडर मैच से बाहर

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस हफ्ते रॉ में अपोलो क्रूज़ को घुटने में चोट लगी है और इसी कारण वो मनी इन द बैंक लैडर मैच से बाहर हो गए हैं। क्रूज़ लैडर मैच से बाहर होने से बहुत दुखी हैं और अब एंड्राडे ने भी ट्विटर के जरिए क्रूज़ के चोटिल होने पर दुख जताया है।

# WWE हॉल ऑफ फेमर के रिलीज़ की पुष्टि

इस महीने डेव मेल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि हॉल ऑफ फेमर जेराल्ड ब्रिस्को को WWE ने रिलीज़ कर दिया है। अब ब्रिस्को ने ट्वीट के जरिए खुद के रिलीज़ होने की पुष्टि भी कर दी है। वो 1984 से लगातार WWE के साथ जुड़े हुए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# 2 बड़े सुपरस्टार्स की हुई वापसी

इस हफ्ते रॉ में एक तरफ जिंदर महल ने अपना इन रिंग रिटर्न किया तो दूसरी तरफ समोआ जो भी कमेंट्री डेस्क पर नजर आए थे। समोआ ने कमेंट्री डेस्क पर जैरी लॉलर का स्थान लिया और ऐसा कहा जा रहा है कि लॉलर कोरोनावायरस के कारण कुछ समय के लिए बाहर ही रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने कमेंटेटर्स पर अटैक किया

# समोआ जो को मिले टिप्स

समोआ जो
समोआ जो

Post Wrestling को दिए इंटरव्यू में क्रिश्चियन, समोआ जो को चैंपियन बने रहने के टिप्स देते नजर आए। क्रिश्चियन का कहना है कि समोआ के पास वो सभी स्किल्स मौजूद हैं जिनसे वो एक अच्छे चैंपियन साबित हो सकते हैं।

# WWE में वापसी के लिए तैयार हैं मारिया कनेलिस

मारिया कनेलिस से ट्विटर पर पूछा गया कि क्या वो WWE में कभी वापस जाएंगी। इसके जवाब में उनका कहना है कि वो अपने बच्चों को बेहतर बनाना चाहती हैं और साथ ही अपने करियर को भी जारी रखना चाहती हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment