आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे बड़े सुपरस्टार के बारे में जिसे डब्लू डब्लू ई (WWE) से रिलीज़ कर दिया गया है, कंपनी और कितने सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर सकती है और मनी इन द बैंक पीपीवी से बड़ा नाम बाहर हो गया है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे# केन वैलासकेज़ को कंपनी से रिलीज़ किया गयाकेन वैलासकेज़हाल ही में WWE द्वारा 20 से अधिक सुपरस्टार्स को रिलीज़ किए जाने के बाद अब Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में कहा गया है कि केन वैलासकेज़ को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया है। वैलासकेज़ वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने क्राउन ज्वेल 2019 में ब्रॉक लैसनर को उनके टाइटल के लिए चैलेंज किया था।# "जो जाना चाहता है वो चला जाए"Hearing from a few different sources that WWE is willing to grant a release to “just about anyone” who requests one. Basically if a talent wants out, they can go. Will be interesting to see if anyone REALLY does want out, especially during this uncertain time.— WrestleVotes (@WrestleVotes) April 28, 2020WrestleVotes ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जो भी सुपरस्टार WWE से जाना चाहता हो वो जा सकता है। हालांकि COVID-19 महामारी के दौरान शायद ही कोई ऐसा करे लेकिन अगर किसी रेसलर ने ऐसा किया तो संभव ही वो बहुत बड़ा फैसला होगा।# अपोलो क्रूज़ मनी इन द बैंक लैडर मैच से बाहरSorry, for hurting you @WWEApollo 👊🏼👊🏼👊🏼 https://t.co/ALBoY4UOTM— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeCienWWE) April 28, 2020रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस हफ्ते रॉ में अपोलो क्रूज़ को घुटने में चोट लगी है और इसी कारण वो मनी इन द बैंक लैडर मैच से बाहर हो गए हैं। क्रूज़ लैडर मैच से बाहर होने से बहुत दुखी हैं और अब एंड्राडे ने भी ट्विटर के जरिए क्रूज़ के चोटिल होने पर दुख जताया है।# WWE हॉल ऑफ फेमर के रिलीज़ की पुष्टिWhat a writer made a mistake, to set things right. I have not been let go yet I’ve been placed on furlough don’t know who leaked the wrong news. I hope get back to helping young folks find there dream. If not it been on heck of a run #cantkeepawrestlerdown— Gbrisco🤼‍♂️ (@Fgbrisco) April 28, 2020इस महीने डेव मेल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि हॉल ऑफ फेमर जेराल्ड ब्रिस्को को WWE ने रिलीज़ कर दिया है। अब ब्रिस्को ने ट्वीट के जरिए खुद के रिलीज़ होने की पुष्टि भी कर दी है। वो 1984 से लगातार WWE के साथ जुड़े हुए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं