आज हम बात करने वाले हैं कई बार के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके एक सुपरस्टार के लिए डब्लू डब्लू ई (WWE) के प्लांस के बारे में। रेसलमेनिया 36 भी अब ज्यादा दूर नहीं है इसलिए इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यही है कि आने वाले हफ़्तों में क्या होने वाला है। इसके अलावा इस हफ्ते रॉ में आखिरी मोमेंट पर एक बड़ा बदलाव किया गया था।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में ऐज को हरा चुके हैं
# 'EC3' ट्रेडमार्क को WWE ने किनारे किया
पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन EC3 का करियर WWE मेन रोस्टर में आने के बाद से ही आगे के बजाय पीछे जा रहा है। PWinsider की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE ने 'EC3' ट्रेडमार्क को अब पूरी तरह किनारे कर दिया है। कंपनी इसके प्रति दिलचस्पी ना दिखाना दर्शाता है कि EC3 को अब विंस मैकमैहन आने वाले समय में कोई पुश नहीं देना चाहते हैं।
# आखिरी मोमेंट पर रॉ के बड़े मैच में हुआ था बदलाव
इस हफ्ते रॉ में रिकोशे ने बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस को हराकर सुपर शोडाउन के लिए वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि लैश्ले और रिकोशे से मुकाबले को जल्दी समाप्त करने के लिए कहा गया था जिससे ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट को समय रहते समाप्त किया जा सके।
# रुसेव के लिए क्या हैं प्लान
विंस मैकमैहन कुछ समय पहले रुसेव और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन के बड़े फैन थे लेकिन इस हफ्ते रुसेव शो से गायब रहे वहीं लेश्ले ने वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। डेव मेल्टजर और ब्रायन अल्वारेज़ ने खुलासा किया है कि फिलहाल WWE के पास रुसेव के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# ज़ेलिना वेगा, एंजल गार्ज़ा की मैनेजर क्यों बनीं
मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एंड्राडे फिलहाल WWE की वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते सस्पेंड हैं। वहीं एंड्राडे की गैरमौजूदगी में ज़ेलिना वेगा अब एंजल गार्ज़ा की मैनेजर बन गई हैं। डेव मेल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि ज़ेलिना का इस तरह से दल बदलना केवल एंड्राडे और हम्बर्टो कारिलो की दुश्मनी को लंबा खींचना है। जब तक एंड्राडे अपना 30 दिन का सस्पेंशन पीरियड पूरा नहीं कर लेते, चीजें इसी तरह चलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के 6 बड़े ड्रीम मैच जो होते-होते रह गए
# बडी मर्फी ने रोमन रेंस की तारीफ की
बडी मर्फी से हाल ही में पूछा गया कि उन्हें रोमन रेंस के साथ काम करना कैसा लग रहा है। इसका जवाब देते हुए मर्फी ने रोमन को 'बेस्ट ऑफ द बेस्ट' करार दिया है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल रोमन, एरिक रोवन, डेनियल ब्रायन के साथ चल रही फ्यूड में द बिग डॉग पर हमला करने वाले मर्फी ही थे और फिलहाल वो सैथ रॉलिंस के साथ रॉ टैग टीम चैंपियन हैं।