रेसलमेनिया 36 तो समाप्त हो गया है लेकिन लोग अभी भी कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित हैं। लेकिन इस बीच डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपने फैंस का मनोरंजन करना जारी रखा है। आज आपको इस आर्टिकल में रिक फ्लेयर से लेकर अंडरटेकर और ड्रू मैकइंटायर तक के बारे में जानकारी मिलने वाली है।ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियन बनने के 5 कारण# ड्रू मैकइंटायर ने तोड़ा WWE का नियमड्रू मैकइंटायररेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बने ड्रू मैकइंटायर ने ESPN को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि मैच में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कंपनी का नियम तोड़ा था।WWE का नियम है कि कोई सुपरस्टार मैच के दौरान या मैच के बाद कैमरा में नहीं देख सकता लेकिन जीत दर्ज करने के बाद मैकइंटायर उत्तेजना में ऐसा कर बैठे थे।# डॉल्फ जिगलर ने उड़ाया जॉन सीना का मज़ाकAll of these versions of john cena and they couldn’t find ONE with a decent haircut. #WrestleMania #Wrestlemania36— Nic Nemeth (@HEELZiggler) April 6, 2020जॉन सीना और ब्रे वायट के मैच को WWE यूनिवर्स से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं लेकिन डॉल्फ जिगलर ने एक अलग बात पर आपत्ति जताई है। जिगलर ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के हेयरकट का मज़ाक उड़ाया और कहा कि, "मैच के दौरान उनके इतने कैरेक्टर दिखाए गए लेकिन हेयरकट मुझे सबसे अजीब लगा।"# ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने के बाद विंस मैकमैहन की प्रतिक्रियामैकइंटायर और मैकमैहनसाल 2007 में अपना WWE डेब्यू करने के 13 साल बाद ड्रू मैकइंटायर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। द स्कॉटिश साइकोपैथ ने कहा, "ट्रिपल एच मुझे कंपनी में वापस लाए थे और मेरे चैंपियन बनने के बाद विंस मैकमैहन भी मेरे लिए खुश थे। वो जानते हैं कि इसके लिए मैंने कितना लंबा सफर तय किया है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं