डब्लू डब्लू ई(WWE) जो पूरी तरह स्टोरीलाइंस पर आधारित होती है, ऐसी स्टोरीलाइंस जिन्हें फॉलो कर फैंस खुद भी अंदाजा लगाने लगते हैं कि आखिर आगे क्या होने वाला है।इन स्टोरीलाइंस से अलग फैंस को यह जानने की भी चाह होती है कि आखिर बैकस्टेज क्या चल रहा है। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां आप देख सकते हैं कि WWE में फिलहाल ऐसी कौन सी अफवाहें हैं जो ज्यादा सुनने को मिल रही हैं।यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप से जुड़ी 7 बातें जिनसे आज तक अंजान रहे हैं आप#6 सुपरस्टार्स जो अनस्क्रिप्टेड प्रोमो दे रहे हैंबीते कई दशकों से WWE में स्क्रिप्टेड प्रोमो का दौर चला आ रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों में उन रेसलर्स की संख्या बढ़ रही है जिन्हें विंस मैकमैहन बिना किसी स्क्रिप्ट के प्रोमो देने की इजाजत देते आए हैं।डेव मैल्टजर ने हाल ही में कहा है,"बेली, साशा बैंक्स और रे मिस्टीरियो द्वारा रॉ में दिए गए प्रोमो किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं हैं। जैसे केविन ओवेंस ने स्मैकडाउन में किया था, उसी तरह ये तीनों रॉ में बिना किसी स्क्रिप्ट के प्रोमो दे रहे हैं।"#5 हैल इन ए सैल में ब्रे वायट का किस्से होगा सामना?ब्रे वायट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता को हैल इन ए सैल में लड़ने की चुनौती दे डाली है।yes@WWEBrayWyatt vs @WWERollins pic.twitter.com/HTrjhEygB4— Chen. ChinaWyattFans (@ChinaWyattFans) September 6, 2019लीक हो चुकी एक एडवर्टाइजमेंट में ऐसा भी देखा गया है कि द फीन्ड का सामना हैल इन ए सैल में द आर्किटेक्ट से होने वाला है। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल पीपीवी अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में आयोजित होना है।#4 रोंडा राउजी की वापसी ने लिया नया मोड़रोंडा राउजीपूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने कुछ समय पहले एक वीडियो के जरिए अपनी वापसी को टीज़ करते हुए कहा था कि वो रिंग को बहुत मिस कर रही हैं। लेकिन WWE द्वारा हाल ही में जारी की गई एक लिस्ट में उन्हें पूर्व सुपरस्टार्स में जगह दी गई है।यह लिस्ट संकेत दे रही है कि इस पूर्व चैंपियन की वापसी अभी तो कतई नहीं होने वाली। आखिरी बार उन्होंने रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में अपना मैच लड़ा था और तभी से वो WWE से बाहर समय बिता रही हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं