Saturday Night's Main Event Final Match Card: WWE 16 साल बाद एक बार फिर सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event) के आयोजन को लेकर पूरी तरह तैयार है। फैंस में इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साह है और अब शो का मैच कार्ड भी पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने यादगार बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की है और यहां तक कि दिग्गज जेसी वेंचुरा कमेंट्री करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
आपको बता दें कि Saturday Night's Main Event के लिए 5 मैचों का ऐलान किया गया है। इसमें 4 मैच चैंपियनशिप और एक नॉन टाइटल मुकाबला होने वाला है। कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। उम्मीद की जा सकती है दोनों पूर्व दोस्तों के बीच मुकाबला मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है और इसमें सभी हदें पार होने की भी उम्मीद है। यह शो का सबसे जबरदस्त मैच साबित हो सकता है।
गुंथर भी अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। उनका सामना फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ होने वाला है। रिंग जनरल के लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि अपना टाइटल हारने के लिए उन्हें पिन होने की भी जरूरत नहीं है। इसके अलावा शो में पहली विमेंस यूएस चैंपियन भी क्राउन होने वाली हैं। इस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में चेल्सी ग्रीन का सामना मीचीन के खिलाफ होगा। ग्रीन ने जहां सेमीफाइनल में बेली, तो मीचीन ने टिफनी स्ट्रैटन को मात देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया।
लिव मॉर्गन भी एक्शन में दिखाई देने वाली हैं और उन्हें विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड करना है। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और सैमी ज़ेन के बीच भी मैच देखने को मिलने वाला है। स्कॉटिश वॉरियर ने वापसी के बाद से असली ब्लडलाइन (द उसोज़ और सैमी जे़न) के मेंबर्स को निशाना बनाया है और देखना होगा कि ज़ेन इससे कैसे पार पाते हैं।
WWE Saturday Night's Main Event का फाइनल मैच कार्ड:
- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस के बीच सिंगल्स मैच
- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच
- विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन vs इयो स्काई के बीच सिंगल्स मैच
- विमेंस यूएस चैंपियनशिप के लिए चेल्सी ग्रीन vs मीचीन के बीच सिंगल्स मैच
- ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन के बीच नॉन टाइटल मैच