स्मैकडाउन में आज काफी अलग सैगमेंट होने वाले थे जिसमें सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले गोल्डबर्ग अपने अगले विरोधी के बारे में बात करने वाले थे तो वहीं द फीन्ड भी अपने अगले विरोधी को चुनने वाले थे। इन दोनों ने ऐसा किया और कई अन्य ने दो घंटे के शो के दौरान काफी एंटरटेनमेंट देना चाहा पर सभी अपने कार्य से फैंस को मनोरंजन देने में सफल रहे हों ऐसा नहीं है।
ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनको देखकर ऐसा मालूम हुआ जैसे उन्हें कोई कहानी ही नहीं दी जा रही है जबकि कई अन्य काफी अच्छा काम करने में कामयाब रहे। इस बीच एक्शन में कमी नहीं आई क्योंकि शो के दौरान कई मैच हुए लेकिन बड़ी बात ये कि आठ दिन बाद हो रहे एलिमिनेशन चैंबर शो के लिए कोई खास घोषणा नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की
अब लगातार शो के दौरान कंपनी से गलती होना लाजमी है और इस शो में भी कुछ बेहद अच्छा तो कुछ बेहद बुरा था और हम उसके बारे में ही आपको बताने वाले हैं।
#3 अच्छा: साशा बैंक्स और लेसी इवांस की वापसी
एक लंबे वक्त के बाद इन दो रेसलर्स ने रिंग में वापसी की और टैग टीम मैच का हिस्सा बने। इस दौरान दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए और इनका प्रदर्शन भी अच्छा था। ये एक अच्छा मौका है जिससे एलिमिनेशन चैंबर के लिए एक मैच की घोषणा हो सकती है पर वो या तो इस हफ्ते या फिर अगले हफ्ते के शो के दौरान हो सकती है।
#3 बुरा: डेनियल ब्रायन को कोई कहानी ना देना
डेनियल ब्रायन एक मेन इवेंट प्लेयर हैं लेकिन उन्हें पिछले दो हफ्तों से कोई कहानी नहीं मिली है। वो पहले हीथ स्लेटर से लड़ रहे थे और इस हफ्ते वो कर्टिस एक्सल से लड़ रहे थे जबकि ड्रू गुलक कमेंट्री पर थे। डेनियल वो रेसलर हैं जो रेसलमेनिया में एक बेहतरीन मैच के लायक हैं तो उन्हें इस तरह के मैच देकर उनके हुनर का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाए
#2 अच्छा: ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट
ब्रॉन एक फाइटिंग चैंपियन हैं और इसमें दोराय नहीं कि वो काफी अच्छा इन रिंग एक्शन करते हैं। उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर में अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। यहां अच्छी बात ये है कि सस्पेंस को बढ़ाने और कहानी को अच्छा रूप देने के लिए इस मैच में तीन बनाम एक का हैंडीकैप मैच होगा। इस मैच से कई कहानियां बन सकती हैं और कंपनी वही करने का प्रयास करेगी।
ये भी पढ़ें; 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया
#2 बुरा: रेसलमेनिया के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की घोषणा
एक मैच जिसके परिणाम के बारे में फैंस भी जानते हों वो कंपनी और रेसलर्स के लिए फायदेमंद नहीं है। स्ट्रोमैन वाले मैच में कौन विजेता होगा इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता और इसलिए उस मैच को सभी देखना चाहेंगे। इस मैच में सबको नतीजा अभी से ही मालूम है इसलिए ओपनिंग सैगमेंट होने के बाद भी ये फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं पा सका। इस सैगमेंट के दौरान एरीना में मौजूदा फैंस अपनी नाराजगी जता चुके हैं।
#1 अच्छा: रेसलमेनिया में द फीन्ड बनाम जॉन सीना
जॉन सीना पिछले साल किसी बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं थे जो काफी हैरान करने वाली बात थी। इस साल वो कंपनी के सबसे बड़े शो का हिस्सा होंगे और वो भी एक ऐसे रेसलर के खिलाफ जो रेसलिंग जगत में सबसे ज्यादा प्रिय है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ये कहा जा सकता है कि कंपनी अपने सबसे बड़े शो को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि जॉन सीना एक बार कंपनी से असलियत में बाहर निकाले जाने वाले थे?
#1 बुरा: कोफी और रॉबर्ट रूड का मुकाबला
इस मैच को इसलिए बुरा कहा जा सकता है क्योंकि कोफी की मदद के लिए बिग ई नहीं थे जबकि रॉबर्ट रूड का साथ देने के लिए डॉल्फ जिगलर रिंगसाइड मौजूद थे। इस मैच के दौरान मैंडी रोज़ को इसका हिस्सा बनाया गया जबकि इसके खत्म होते ही ओटिस और टकर दिखाए गए। ये ऐसा लग रहा था जैसे तीन कहानियों को एक साथ एक ही समय पर और एक ही स्क्रीन पर चलाया जा रहा हो। इससे किसी को लाभ होता नहीं दिख रहा है।