WWE Elimination Chamber से पहले Ring में लगी RKO, स्पीयर, स्टनर की झड़ी, 6 Superstars ने बवाल मचाते हुए एक-दूसरे का किया बुरा हाल

wwe smackdown main event result
WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल

WWE: WWE Elimination Chamber 2024 से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिलीं। इस बीच ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) vs एलए नाइट (LA Knight) मैच का पहले ही ऐलान कर दिया गया था, जो SmackDown के मेन इवेंट में आमने-सामने आए। उनके मैच में बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में मैच का परिणाम डिसक्वालिफिकेशन से आया।

मैच शुरू होने से पहले यूएस चैंपियन लोगन पॉल आए और कमेंट्री टीम को जॉइन किया। मैकइंटायर और नाइट के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन इस बीच केविन ओवेंस क्राउड के बीच से चलते हुए दिखाई दिए और उनके हाथों में स्टील चेयर थी। उन्होंने चेयर रखते हुए कमेट्री टेबल को जॉइन किया। दोनों रेसलर्स ने जबरदस्त मूव लगाते हुए पिन की कोशिश की, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं था।

मैच का अंत तब हुआ जब केविन ओवेंस ने पीछे से आकर ड्रू मैकइंटायर पर अटैक कर दिया, लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें धक्का दे दिया जिससे द प्राइज़फाइटर लोगन पॉल के ऊपर जा गिरे। इस ब्रॉल को देखते हुए रेफरी ने मुकाबले को समाप्त करते हुए मैकइंटायर को डिसक्वालिफिकेशन से विजेता घोषित किया।

मैच के बाद चारों रेसलर्स रिंग में फाइट कर रहे थे, लेकिन इस बीच एलए नाइट ने ड्रू मैकइंटायर को BFT लगाया मगर बॉबी लैश्ले ने रिंग में आकर एलए नाइट को स्पीयर लगा दिया। दूसरी ओर ओवेंस ने लोगन पॉल को स्टनर और ड्रू मैकइंटायर ने लैश्ले को क्लेमोर किक का स्वाद चखाया। तभी रैंडी ऑर्टन बाहर आए और ड्रू मैकइंटायर को जोरदार अंदाज में RKO लगा दिया।

Elimination Chamber मैच के विजेता को WWE WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट मिलेगा

SmackDown के मेन इवेंट में जिन 6 सुपरस्टार्स ने बवाल मचाया, वो Elimination Chamber 2024 में चैंबर के अंदर आमने-सामने आने वाले हैं। ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट, केविन ओवेंस और लोगन पॉल एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

आपको बता दें कि इस WWE Elimination Chamber मैच के विजेता को WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का अवसर मिलेगा। देखना दिलचस्प होगा कि चैंबर मैच की कठिन चुनौती को पार करते हुए कौन वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल कर पाता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now