रेसलमेनिया ने स्मैकडाउन की दिशा और दशा बदलकर रख दी है। इसकी वजह है नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस की ताजपोशी और नए यूनिवर्सल चैंपियन के पास टाइटल का होना। रेसलमेनिया के बाद वाले रॉ और स्मैकडाउन से खासी उम्मीदें होती हैं लेकिन जहाँ रॉ उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा स्मैकडाउन अपने लाइनअप और कहानियों के आधार पर उस कमी को खत्म कर सकता है।
ऐसा नहीं है कि कंपनी के रेसलर्स शो में लाइव होंगे क्योंकि हम सब जानते हैं कि टीवी पर प्रसारित होने वाले शो पहले से ही टेप कर लिए गए हैं। इसकी वजह से इस कहानी के अगले चरण के बारे में कंपनी के अधिकारियों को जानकारी है लेकिन फैंस को इस हफ्ते उसके बारे में जानकारी मिलेगी। अब इस दौरान क्या दोस्त बनेंगे दुश्मन और क्या कोई रेसलर लेकर आएगा नई चुनौती?
ये भी पढ़ें: 6 दूसरी पीढ़ी के रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे
आइए इन बातों पर आपको इस आर्टिकल में बताते हैं:
#5 मॉरिसन करेंगे टाइटल जीतने पर जश्न और विरोधी करेंगे चैलेंज
मिज़ की तबियत खराब है इसलिए वो शो में होंगे या नहीं इसपर जानकारी शो के दौरान ही मिलेगी। अगर मिज़ शो में नहीं आते हैं तो मॉरिसन इस जीत का जश्न अकेले मना सकते हैं लेकिन उनके विरोधी इस जीत को लेकर सवाल कर सकते हैं। इससे इस सैगमेंट को बल मिलेगा और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को एक अच्छा पुश जो सबके लिए अच्छी बात है।
अब इस हफ्ते ये मैच होना संभव नहीं लगता क्योंकि मॉरिसन ने हाल में ही टाइटल जीते थे और वो उन्हें इतनी जल्दी नहीं हारेंगे लेकिन अगर वो टाइटल हार जाते हैं तो ये उनके लिए अच्छा होगा। एक बड़ा सवाल ये है कि क्या कंपनी की क्रिएटिव टीम भी यही सोचती है या नहीं?
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं