SmackDown का अगला एपिसोड जरूर ही खास रहने वाला है। WWE ने SmackDown के अगले एपिसोड के लिए काफी सारी बड़ी चीज़ें बुक कर दी हैं। ब्लू ब्रांड के एपिसोड का ये WWE ड्राफ्ट के बाद पहला एपिसोड रहने वाला है। इस वजह से खास चीज़ों की उम्मीद रहने वाली हैं। WWE इसे सीजन प्रीमियर के रूप में एडवर्टाइज कर रहा है।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीकंपनी ने कुछ बड़े चैंपियनशिप मैच तय किये और इसके साथ ही बड़ा रिटर्न भी देखने को मिलने वाला है। हर एक फैन जरूर ही SmackDown के लिए उत्साहित होगा। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डाल लेते हैं।- SmackDown में रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)Roman Reigns vs Braun Strowman Will Be Happening On Smackdown Next WeekHere Are 15 More Things That We Learned From Smackdown: https://t.co/qQejhyFWjT pic.twitter.com/JiNrOV6TvF— IWNerd.com - WWE Predictions! (@InnerN3rd) October 10, 2020SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने वाला है। दोनों ही बड़े सुपरस्टार्स के बीच पहले भी कई मुकाबले हो चुके हैं और सारे ही मैच देखने में रोचक थे। रोमन रेंस को ड्राफ्ट में SmackDown ने सबसे पहले चुना था वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन ड्राफ्ट के दौरान Raw में चल गए थे।ऐसे में SmackDown के एपिसोड में स्ट्रोमैन अंतिम बार ब्लू ब्रांड में नजर आने वाले हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाई थी लेकिन इसके बाद उन्हें टाइटल वापस हासिल करने के लिए सिंगल्स मैच नहीं मिला। ऐसे में SmackDown में उन्हें आखिर रीमैच मिलने वाला है। मैच रोचक होगा क्योंकि रोमन रेंस पहली बार हील के रूप में किसी बड़े साइज के सुपरस्टार के खिलाफ उतरेंगे।anyways roman reigns- pic.twitter.com/5JHWgUuyi3— michelle 🎃🕸 (@CHIEFRElGNS) October 12, 2020ऐसे में देखना होगा कि क्या वो जीत हासिल करने में संघर्ष करते हैं या फिर आसानी से WWE के मॉन्स्टर को पराजित कर देते हैं। मैच में रोमन रेंस के वर्तमान दुश्मन जे उसो वहीं कीथ ली की इंटरफेरेंस भी देखने को मिल सकती हैं। इससे दोनों ही सुपरस्टार्स कमजोर नजर नहीं आएंगे।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका ड्राफ्ट 2020 के दौरान ब्रांड बदलकर WWE ने बहुत बड़ी गलती की