स्मैकडाउन काफी भावुक होने वाला है क्योंकि हॉवर्ड फिंकेल जो रेसलिंग में अनाउंसमेंट की एक बड़ी आवाज थे उनका देहांत हो गया है। कंपनी इन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद आगे की कहानियां शुरू करेगी। ऐसे कई पल पिछले हफ्ते हुए थे जिनके बाद उनका इस हफ्ते होना लाजमी था। इसमें पहला था डॉल्फ का सैगमेंट और फिर विमेंस चैंपियनशिप वाला सैगमेंट जिसे फैंस के द्वारा पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए रेसलर्स की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जिनके कारण इस हफ्ते शो में एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ेगा।
#5 नेओमी और डैना ब्रुक के बीच विमेंस मनी इन द बैंक क्वालिफाइंग मैच होगा
इस मैच को लेकर थोड़ा सा सस्पेंस है क्योंकि डैना ब्रुक को अब तक मौके नहीं मिले हैं। अगर उन्हें एकदम से पुश किया जाता है तो उससे अच्छी कहानी को नुकसान होगा। नेओमी और टमिना स्नूका के बीच एक पुरानी लड़ाई है और उसको देखते हुए इन्हें इस कहानी का हिस्सा होना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं