WWE रॉ में शेन मैकमैहन और रोमन रेंस के बीच लड़ाई हुई और चूँकि द बिग डॉग स्मैकडाउन का हिस्सा हैं तो वो वहां ज़रूर आएँगे। ऐसा मुमकिन है कि शेन खुद पर हुए वार का बदला लेने के लिए यहाँ आएँ। इसकी वजह से दो चीज़ें ज़रूर होंगी, एक है इस मैच से जुड़ा रोमांच बढ़ेगा और एक्शन भी भरपूर होगा। आपको बताते चले की रॉ में हुए ज़बरदस्त एक्शन को फैंस का प्यार मिला है और उन्होंने काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।ये भी पढ़ें: 3 मेन इवेंट योग्य रैसलर्स जिन्हें विंस ज्यादा मौके देंगे और 3 जिन्हें मौके नहीं मिलेंगेअब चूँकि स्टाम्पिंग ग्राउंड्स महज कुछ दिन दूर है तो इस हफ्ते शो में काफी ज़्यादा लड़ाई और उससे भी ज़्यादा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। इन सभी बातों के अलावा, आइए नज़र डालते हैं की शो में क्या होगा:#5 24/7 चैंपियनशिप से जुड़ा एंटरटेनमेंट जारीEXCLUSIVE: In this moment you didn't see on #Raw, @TitusONeilWWE took on @RonKillings under the ring! #247Title pic.twitter.com/DsvPgu4zOH— WWE (@WWE) June 18, 2019आर-ट्रुथ की चैंपियनशिप रेन ऐसी है कि उसे काफी पसंद किया जा रहा है। इन्होंने अपने काम से एक ऐसी चैंपियनशिप को अच्छा बना दिया है जिसकी घोषणा पर फैंस ने नाराज़गी जताई थी। ये ट्रुथ के काम का कमाल ही है की एक बेकार मानी जा रही बेल्ट अब सबसे एंटरटेनिंग हो गई है। हर रैसलिंग फैन इसका इंतज़ार करता है।ऐसा इसलिए क्योंकि वो अलग तरीको और चेहरों में नज़र आते हैं।. आपको याद होगा की कुछ हफ्ते पहले वो रिंग के नीचे एक टेबल के साथ बाहर आए थे जब सिजेरो ने टेबल निकाली थी। वहीँ इस हफ्ते रॉ में वो और कार्मेला एक अलग लुक में थे। इस कहानी को एंटरटेनिंग बनाता है उनका प्रदर्शन और उसको मज़ाकिया बनाने का तरीका। चूँकि ये टाइटल कहीं भी डिफेंड हो सकता है तो वो स्मैकडाउन में इससे जुड़ा फन जारी रखेंगे।क्या यहाँ टाइटस टाइटल जीतने में कामयाब होंगे या नहीं? ये देखना होगा।WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं