WWE रॉ में शेन मैकमैहन और रोमन रेंस के बीच लड़ाई हुई और चूँकि द बिग डॉग स्मैकडाउन का हिस्सा हैं तो वो वहां ज़रूर आएँगे। ऐसा मुमकिन है कि शेन खुद पर हुए वार का बदला लेने के लिए यहाँ आएँ। इसकी वजह से दो चीज़ें ज़रूर होंगी, एक है इस मैच से जुड़ा रोमांच बढ़ेगा और एक्शन भी भरपूर होगा। आपको बताते चले की रॉ में हुए ज़बरदस्त एक्शन को फैंस का प्यार मिला है और उन्होंने काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
ये भी पढ़ें: 3 मेन इवेंट योग्य रैसलर्स जिन्हें विंस ज्यादा मौके देंगे और 3 जिन्हें मौके नहीं मिलेंगे
अब चूँकि स्टाम्पिंग ग्राउंड्स महज कुछ दिन दूर है तो इस हफ्ते शो में काफी ज़्यादा लड़ाई और उससे भी ज़्यादा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। इन सभी बातों के अलावा, आइए नज़र डालते हैं की शो में क्या होगा:
#5 24/7 चैंपियनशिप से जुड़ा एंटरटेनमेंट जारी
आर-ट्रुथ की चैंपियनशिप रेन ऐसी है कि उसे काफी पसंद किया जा रहा है। इन्होंने अपने काम से एक ऐसी चैंपियनशिप को अच्छा बना दिया है जिसकी घोषणा पर फैंस ने नाराज़गी जताई थी। ये ट्रुथ के काम का कमाल ही है की एक बेकार मानी जा रही बेल्ट अब सबसे एंटरटेनिंग हो गई है। हर रैसलिंग फैन इसका इंतज़ार करता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि वो अलग तरीको और चेहरों में नज़र आते हैं।. आपको याद होगा की कुछ हफ्ते पहले वो रिंग के नीचे एक टेबल के साथ बाहर आए थे जब सिजेरो ने टेबल निकाली थी। वहीँ इस हफ्ते रॉ में वो और कार्मेला एक अलग लुक में थे। इस कहानी को एंटरटेनिंग बनाता है उनका प्रदर्शन और उसको मज़ाकिया बनाने का तरीका। चूँकि ये टाइटल कहीं भी डिफेंड हो सकता है तो वो स्मैकडाउन में इससे जुड़ा फन जारी रखेंगे।
क्या यहाँ टाइटस टाइटल जीतने में कामयाब होंगे या नहीं? ये देखना होगा।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 बेली और एलेक्सा ब्लिस अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगी
इस कहानी को पिछले कुछ हफ्तों में ही शुरू किया गया है। इस हफ्ते ए मोमेंट ऑफ़ ब्लिस के दौरान स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन अपनी राय दे रही होंगी। उस समय निकी क्रॉस आकर उनको टोकें और फिर गॉडेस और चैंपियन के बीच एक लड़ाई शुरू हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस लड़ाई को कुछ ख़ास अच्छे तरीके से नहीं दिखाया गया है। अगर आप देखें तो इनके बीच NXT के दिनों से ही लड़ाई चल रही है, लेकिन क्या वो उसे यहाँ भुनाने में कामयाब होंगी। इस सैगमेंट में वर्बल एक्शन ज़्यादा होगा लेकिन वो भी एंटरटेनिंग होगा।
ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से जुड़ी 11 चौंकाने वाली बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई
क्या इस सैगमेंट के दौरान फोर हॉर्सविमेन का ज़िक्र होगा, या फिर कंपनी अभी उस कहानी की शुरुआत करने से बचेगी?
#3 क्या हमें जल्द नए चैंपियंस मिलेंगे?
अब ये बात तो तय है कि कंपनी ने हैवी मशीनरी को ये पुश इसलिए दिया है ताकि आनेवाले समय में वो चैंपियन बन जाएं। इस बात को ध्यान में रखते हुए ये संभव है कि कंपनी के इन नए चेहरों को टाइटल्स के लिए और मौके मिलें। एक रैसलर और टैग टीम की तरह इन्हें फैंस से काफी समर्थन मिल रहा है। ये काफी हद तक मुमकिन है कि वो भले ही इस शो में टाइटल ना जीतें लेकिन उनका प्रदर्शन उन्हें फैंस के बीच लोकप्रिय बनाएगा।
ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो भविष्य में शादी के बंधन में बंध सकते हैं
इनमें हुनर है और ये काफी अच्छा काम भी कर रहे हैं, लेकिन डेनियल ब्रायन की मदद से ये और बेहतर काम कर सकते हैं। वैसे भी नए और एंटरटेनिंग चैंपियन शो और कंपनी के लिए काफी फायदेमंद रहे हैं।
#2 ये लड़ाई स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के लिए की जा रही है
अगर आपको याद हो तो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में कोफ़ी किंग्सटन और डॉल्फ ज़िगलर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एक मैच होने वाला है। ये मैच एक स्टील केज में होगा। इस मैच के दौरान हमें या तो एक नया चैंपियन मिलेगा या फिर कुछ ऐसा एक्शन होगा जिसकी वजह से न्यू डे की दिशा और दशा बदल जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम के रैसलर्स एक साथ काफी अच्छा काम करते हैं। इस हफ्ते शो में ज़ेवियर और डॉल्फ लड़ेंगे, और ये मुमकिन है की इस दौरान वो कुछ गलत करेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 गंभीर बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई
इसका विरोध कोफ़ी के द्वारा किए जाने पर उनपर भी वार होगा, लेकिन ये देखना होगा की वो बिग इ करेंगे या फिर कोई और। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बात की खबरें एक लंबे समय से हैं कि कंपनी टीम को तोड़ना चाहती है।
#1 रोमन रेंस और शेन की लड़ाई
रोमन और शेन के बीच लड़ाई काफी अच्छी रही है। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में ये दोनों भले ही आमने सामने ना हो एक बात तय है और वो ये कि ड्रू, रोमन से अपने ऊपर हुए वार का बदला लेना चाहेंगे। चूँकि ड्रू रॉ और स्मैकडाउन दोनों का हिस्सा हो सकते हैं तो वो आकर अपने विरोधी को चित करने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए
एक रैसलर के तौर पर रोमन के लिए ये लड़ाई अच्छी साबित हुई है क्योंकि उन्हें काफी अच्छा पुश मिला है। ये ज़रूरी है की इस समय कंपनी उन्हें एक अच्छी लड़ाई में रखे ताकि समरस्लैम के बाद वो चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सके। इस हफ्ते ये लड़ाई इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी वजह से स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ेगी।