स्मैकडाउन इस हफ्ते भी डब्लू डब्लू ई (WWE) परफॉर्मेंस सेंटर से आएगा। कंपनी अपने रेसलर्स और फैंस की सेहत को ध्यान में रखते हुए ऐसे फैसले ले रही है। यही वजह है कि इस हफ्ते के शो बिना फैंस के ही हुए। इस हफ्ते दो महारथियों का शो में आना कंफर्म है जिनमें से एक हैं यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग जबकि दूसरे हैं तीन बार के सुपर बाउल चैंपियन रॉब ग्रोंकोवस्कि। ये दोनों एक साथ एक ही शो में होंगे तो इसकी वजह से एक्शन और रोमांच में कोई कमी नहीं आएगी।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने किरदार को बदलकर फैंस को रोमांच प्रदान कियाइसमें दोराय नहीं कि कंपनी सबसे अच्छा शो करना चाहेगी और अगर पिछले हफ्ते की कमेंट्री डेस्क को देखा जाए तो फैंस उसे ही इस हफ्ते भी देखना चाहेंगे। ट्रिपल एच ने शो को काफी अच्छा बना दिया था और ऐसा ही इस हफ्ते भी उम्मीद है। आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या हो सकता है:#5 रॉब ग्रोंकोवस्कि शो में नजर आएँगेIt’s official! I’m hosting @WrestleMania this year...and it’s gonna be too big for just one night. For the 1st time, #WrestleMania will be a 🚨2-NIGHT🚨event: Saturday, April 4 AND Sunday, April 5 on @WWENetwork! Tell you more this Friday night on #SmackDown at 8 ET on @FOXTV.— Rob Gronkowski (@RobGronkowski) March 18, 2020रॉब ग्रोवोंस्की तीन बार के सुपर बाउल चैंपियन हैं। ये रेसलमेनिया के होस्ट भी हैं जो इस बार दो दिनों का होगा। स्मैकडाउन के दौरान ये बताएँगे कि किस तरह से शो होगा और उसमें क्या क्या होने की संभावना है। ये देखना होगा कि क्या कोई रेसलर इस दौरान इन्हें चैलेंज करता है और अगर हाँ तो उसका क्या हाल होगा। अगर आपको याद हो तो पिछले साल रेसलमेनिया के होस्ट सैटरडे नाइट लाइव के प्रस्तुतकर्ता थे जिनकी लड़ाई (कहानी के अनुसार) ब्रॉन स्ट्रोमैन से चल रही थी।इस शो को लेकर सभी उत्साहित हैं और इसमें इनके अलावा भी एक रेसलर एंट्री करेंगे जिनको सभी देखना चाहते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं