SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है। WWE के दूसरे बड़े पीपीवी समरस्लैम में अब कुछ ही समय बाकी है। SmackDown के बाद हर एक फैन का ध्यान समरस्लैम पर रहेगा। इस वजह से WWE ब्लू ब्रांड के एपिसोड के द्वारा फैंस को पीपीवी के लिए हाइप करना चाहेगा। साथ ही WWE का ये इवेंट थंडरडोम में होने वाला है और यहां फैंस असल में अपने घर से इंजॉय कर पाएंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE SmackDown के प्रीव्यू के बारे में।- SmackDown में जैफ हार्डी vs एजे स्टाइल्स (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)This is what I want!!Jeff Hardy vs AJ Styles for the Intercontinental Championship.🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/QAKjX4ZgjY— 💚HD💙 (@harshitdwivedi_) August 15, 2020पिछले हफ्ते हुए सैगमेंट के बाद WWE ने एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी के बीच मैच तय कर दिया है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE में कभी मैच देखने को नहीं मिला है और इस वजह से हर कोई मुकाबले के लिए काफी उत्साहित है।ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिएइस मैच से फैंस की काफी उम्मीदें है। WWE सुपरस्टार्स कभी भी अपने प्रशंसको को निराश नहीं करना चाहेंगे। इसके चलते इस टाइटल मैच में कुछ सरप्राइजिंग चीज़ें देखने को मिल सकती है। जोसेफ पार्कर की इंटरफेरेंस के चलते स्टाइल्स टाइटल रिटेन कर सकते हैं।- SmackDown में बिग ई vs शेमसCan @WWEBigE keep the run going?#TheNewDay powerhouse takes on @WWESheamus tomorrow night on SmackDown!📺 @FOXTV 8/7 Chttps://t.co/LfvCkDsTZf— WWE (@WWE) August 21, 2020पिछले हफ्ते बिग ई और शेमस के बीच थोड़ी नोक-झौक देखने को मिली थी और इस दौरान शेमस ने उनपर पीछे से हमला भी किया था। इस हफ्ते बिग ई अपना बदला लेना चाहेंगे।इस वजह से मुकाबले से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है। WWE इस समय बिग ई को जबरदस्त पुश दे रहा है, इस वजह से मुकाबले में पूर्व WWE चैंपियन की बड़ी हार भी देखने को मिल सकती है। WWE इस मैच का अंत DQ से कर सकता है और फिर दोनों स्टार्स के बीच समरस्लैम के प्री-शो या पेबैक में मैच हो सकता है।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी