डब्लू डब्लू ई (WWE) अपने आगामी बड़े शो बैकलैश (Backlash) के लिए एक बेहतरीन मैच कार्ड बनाने की कोशिश कर रहा है और चूँकि अब शो में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं तो वो स्मैकडाउन (SmackDown) में अपने काम से इसे बेहतर करने की कोशिश करेगी। इस हफ्ते के लिए WWE ने काफी अच्छे सैगमेंट की घोषणा कर रखी है लेकिन देखना होगा कि क्या कोई ऐसा सैगमेंट होगा जो सबकी उम्मीद से अलग होगा लेकिन फिर भी उसका असर अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो रुथलेस अग्रेशन एरा में बेहतर होते
ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE चैंपियंस के बीच मैच कराने के साथ साथ कई अन्य रेसलर्स के बीच मैच करा रही है। इन मैचों और लड़ाइयों के बीच जो बात ध्यान देने वाली है वो ये कि इन सबका फायदा आनेवाले वक्त में कंपनी और उसकी परफॉर्मेंस को होगा। WWE ने हमेशा ही अच्छा काम किया है और रेसलिंग के मामले में उसका मुकाबला नहीं है।
ऐसे में कई रेसलर्स के बीच हुई लड़ाई क्या फैंस को वो मनोरंजन देने में सफल होगी जिसकी उम्मीद है। आइए आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जो शो में होंगे:
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ाई जारी रहेगी
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चल रही लड़ाई में इस हफ्ते एक नया मोड़ आएगा और देखना होगा कि कौन सा रेसलर इस लड़ाई में आगे बढ़ेगा। अब वो कोई भी हो लड़ाई और रोमांच में कमी नहीं आनेवाली है और इसलिए रेसलर्स के साथ साथ फैंस को भी भरपूर एंटरटेनमेंट मिलेगा। ये एक ऐसी लड़ाई है जिसके बारे में ये कहा जा सकता है कि एक्शन और रोमांच का एक बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
अगर इसमें वो रेसलर्स जीतते हैं जिनसे उम्मीद है तो ये अच्छी बात होगी।