स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने इस एपिसोड के लिए कुछ चीज़ों का ऐलान कर दिया है। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड ने सभी फैंस को प्रभावित किया था। हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) में भी ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब उम्मीद रहेगी कि SmackDown का अगला एपिसोड खास साबित होगा।Roman Reigns' promos are going to be great in front of a live crowd. I can't wait to see how he plays off their reactions.#SmackDown pic.twitter.com/SB5Pm8Uk6Q— Pro Wrestling Finesse (@ProWFinesse) June 19, 2021ये भी पढ़ें;- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Money in the Bank लैडर मैच में शामिल नहीं करके WWE ने बहुत बड़ी गलती कीSmackDown में Money in the Bank के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई जा सकती है। SmackDown में एक जबरदस्त टैग टीम मैच का आयोजन किया जाएगा जबकि रोमन रेंस अपनी जीत के जश्न मनाएंगे। खैर, आइए SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- SmackDown में सैथ रॉलिंस और बेली vs सिजेरो और बियांका ब्लेयर (मिक्स्ड टैग टीम मैच).@WWECesaro & SmackDown Women's Champion @BiancaBelairWWE will team up to battle @WWERollins & @itsBayleyWWE in Mixed Tag Team action tomorrow night on #SmackDown!📺: 8/7c on @FOXTV https://t.co/eDfCfrX2r8— WWE (@WWE) June 25, 2021सैथ रॉलिंस और सिजेरो के बीच Hell in a Cell 2021 में मैच देखने को मिला था। इस दौरान पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने एक अहम जीत हासिल की थी। इसके अलावा शो की शुरुआत में Hell in a Cell मैच के अंदर बियांका ब्लेयर ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को बेली के खिलाफ डिफेंड किया था। दोनों ही मुकाबले शानदार रहे थे। खैर, अब SmackDown में सभी सुपरस्टार्स एक मैच में नजर आने वाले हैं।ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो Roman Reigns के SmackDown में ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैंकुछ हफ्ते पहले सैथ रॉलिंस और बेली एक सैगमेंट में साथ दिखाई दिए थे। ऐसे में WWE वहां से स्टोरीलाइन आगे बढ़ा रहा है। बियांका ब्लेयर और सिजेरो के पास सैथ रॉलिंस और बेली पर मिक्स्ड टैग टीम मैच में जीत हासिल करके अपनी-अपनी दुश्मनी को खत्म करने का अच्छा मौका रहेगा। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और बेली चीटिंग करते हुए भी यह मैच जीत सकते हैं। यह मैच सही मायने में काफी ज्यादा शानदार साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।