अमेरिका में स्मैकडाउन अब फॉक्स पर अपना प्रसारण शुरू करेगा। इस शो को हिट बनाने के लिए WWE ने हर संभव कदम उठाया है। इसमें द रॉक का आना और ब्रॉक तथा कोफी के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होना शामिल है।
इसमें कोई दोराय नहीं कि इस हफ्ते का शो फैंस का रोमांच बढ़ाएगा। ना सिर्फ एक्शन बेहतर होगा बल्कि ये भी मुमकिन है कि दो प्रमुख मैचों का रिजल्ट भी फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करे। इस समय कंपनी में रेसलर्स की कमी नहीं है, लेकिन इसके साथ-साथ ऐसे कई रूल थे, जो रोमांच को नुकसान पहुँचा रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जैक स्वैगर ने AEW Dynamite में एंट्री करके क्रिस जैरिको का ग्रुप ज्वाइन किया
चूँकि, अगले हफ्ते कंपनी ड्राफ्ट करने वाली है तो वाइल्ड कार्ड रूल खत्म हो जाएगा। इसके साथ-साथ ऐसी कई चीजें हैं जो आने वाले वक्त में बदलती हुई दिखेंगी। इस हफ्ते के शो में क्या-क्या होगा, आइए आपको बताते हैं।
#5 WWE की 4 हॉर्सविमेन आपस में लड़ेंगी
एक समय पर दोस्त रहीं ये चारों रेसलर्स अब एक दूसरे की दुश्मन हैं। दरअसल, साशा और बेली ने कुछ वक्त पहले एक ग्रुप बनाकर रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच पर वार किया था तो वहीं शार्लेट फ्लेयर के साथ भी इनकी लड़ाई स्मैकडाउन में आगे बढ़ी थीं। इस मैच से भले ही रेसलर्स के बीच लड़ाई का माहौल बने, फैंस के लिए तो ये बहुत अच्छा है।
ये इकलौता पल नहीं है जो अच्छा है, क्योंकि कुछ पल और सैगमेंट काफी बेहतरीन होने वाले हैं। हम उनके बारे में अगली स्लाइड्स में बात करेंगे, क्योंकि स्मैकडाउन के इस डेब्यू एपिसोड के लिए कुछ रेसलर्स की वापसी होने वाली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं