स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी अहम रहने वाला है। WWE अभी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए स्टोरीलाइंस को जारी रखेगा। दरअसल, पिछले हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) SmackDown में दिखाई नहीं दिए थे। इसके बावजूद भी शो शानदार साबित हुआ था। इस हफ्ते भी सभी उम्मीद करेंगे कि SmackDown का एपिसोड अच्छा रहे।.@EdgeRatedR is sending a MESSAGE to The Head of the Table! #SmackDown @WWEUsos @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/CpAGO6PyZP— WWE (@WWE) July 3, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैWWE ने दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा अन्य स्टोरीलाइंस को भी आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही रोमन रेंस की वापसी के चांस भी काफी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। इसलिए आइए SmackDown के अगले एपिसोड में होने वाले मैचों और प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- SmackDown में सैथ रॉलिंस vs सिजेरो (Money in the Bank के लिए क्वालीफायर मैच).@WWECesaro and @WWERollins are set to clash in a #MITB Qualifying Match tomorrow night on #SmackDown! https://t.co/zlBKQ1gZ1G— WWE (@WWE) July 9, 2021सैथ रॉलिंस और सिजेरो के बीच SmackDown के एपिसोड में धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही थी और एक बार फिर उनके बीच मुकाबला होगा। सैथ और सिजेरो ने WrestleMania 37 में भी मैच लड़ा था। वो मुकाबला शानदार रहा था। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई शानदार मैच लड़े हैं।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत ढेरों बड़े नाम शामिलदेखा जाए तो सिजेरो ने जरूर पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इसके बावजूद सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज को रोक पाना मुश्किल रहेगा। इस मैच के विजेता को Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने का मौका मिलेगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच जरूर रोचक रहेगा लेकिन विजेता के रूप में किसी एक सुपरस्टार को चुनना मुश्किल रहेगा। इसके बावजूद सभी उम्मीद करेंगे कि सिजेरो को बड़े मैच में हिस्सा लेने का मौका मिले।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!