स्मैकडाउन इस हफ्ते धमाकेदार होगा और उसकी वजह है क्राउन ज्वेल जो अगले हफ्ते होने वाला है। उस शो को लेकर अभी से ही फैंस रोमांचित हैं और इस स्थिति में कंपनी स्मैकडाउन के जरिए उसे बढ़ाने का प्रयास करेगी। यही वजह है कि इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन भी शो का हिस्सा होंगे। इसमें दोराय नहीं कि उनके मैनेजर पॉल हेमन भी शो का हिस्सा होंगे। उनके प्रोमोज ने ही हमेशा से कंपनी और ब्रॉक को फायदा पहुंचाया है।इस हफ्ते हर वो रेसलर और लड़ाई देखने को मिलेगी जो फैंस का रोमांच बढ़ाए। स्मैकडाउन फॉक्स के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है और यही वजह है कि कंपनी खासकर विंस किसी भी बदलाव से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने एरिक को हटाकर ब्रूस को शो की कमान दी है, लेकिन देखना होगा कि उसका कितना प्रभाव होता है।ये भी पढ़ें: किस तरह से बनाए गए WWE के कुछ खास प्रोमो, सैगमेंट और ऐड?आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते शो में क्या हो सकता है:#5 क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी आमने सामने होंगे?ब्रॉन ने टायसन पर परफॉर्मेंस सेंटर में अटैक किया था। ये काफी परेशान करने वाला पल तो नहीं था लेकिन इसकी वजह से इनके बीच में लड़ाई के आगे बढ़ने की संभावना है। टायसन किसी लड़ाई से पीछे नहीं हटते और ब्रॉन स्मैकडाउन का हिस्सा हैं। ऐसे में क्या जिप्सी किंग के नाम से जाने जानेवाले टायसन फ्यूरी, मॉन्स्टर अमंग मेन के नाम से जाने जानेवाले ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक करेंगे। अगर हाँ तो इसे लड़ाई को भला कौन रोक पाएगा।हम सब जानते हैं कि दोनों एक्शन में एक्सपर्ट हैं और ऐसे में इनका काम ही इस कहानी को बेहतर कर सकता है। अब ये इसे कैसे आगे बढ़ाएंगे ये शो में पता चलेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं