डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम 2019 का धमाकेदार समापन हो चुका है। इस पीपीवी में हुए मुकाबले के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे। फैंस को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें यहां चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिलेंगे।
सैथ रॉलिंस ने जहां ब्रॉक लैसनर को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की तो वहीं शार्लेट फ्लेयर ने दिग्गज सुपरस्टार ट्रिश स्ट्रेटस को मात दी। शो में लगभग सभी मुकाबलों ने फैंस का मनोरंजन किया।
कुल मिलाकर देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि समरस्लैम पीपीवी वैसा पीपीवी हुआ जिसकी फैंस को उम्मीद थी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं समरस्लैम में हुए धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट पर।
ओनी लोर्कन को हराकर ड्रू गुलक ने एक बार फिर WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया
Ad
Trending
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
नटालिया को हराकर बैकी लिंच ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया, यह एक शानदार मुकाबला था
Ad
गोल्डबर्ग ने केवल 1 मिनट 50 सेकेंड्स में ही डॉल्फ ज़िगलर को हरा दिया
Ad
एजे स्टाइल्स ने रिकोशे को हराकर यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया
Ad
एम्बर मून को हराकर बेली ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का रिटेन किया
Ad
केविन ओवेंस ने शेन मैकमैहन की बुरी तरह से पिटाई करते हुए उन्हें हराया, इस मुकाबले की शर्त यह थी कि अगर केविन हार जाते तो उन्हें WWE से जाना पड़ता
Ad
शार्लेट फ्लेयर ने धमाकेदार मुकाबले में ट्रिश स्ट्रेटस को हराया
Ad
रैंडी ऑर्टन बनाम कोफी किंग्सटन के बीच हुए WWE चैंपियनशिप मैच का कोई नतीजा नहीं निकला
Ad
ब्रे वायट ने फिन बैलर को हराया, यह मुकाबला छोटा था लेकिन शानदार था
Ad
ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने, यह मैच शो के सबसे शानदार मैचों में से एक था