2019 का समरस्लैम पीपीवी शानदार रहा। शो में कई सारे अच्छी चीज़े हुईं, जिसमें सैथ रॉलिंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सबसे बढ़िया रही। शो में कुल 7 टाइटल मैच हुए थे और लगभग हर चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड हुई। गोल्डबर्ग और ट्रिश स्ट्रेटस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। ये भी पढ़ें:- SummerSlam में 110 सेकेंड्स में मिली जीत के बाद हुई गोल्डबर्ग की जमकर बेइज्जती, बौखला गया दिग्गजसमरस्लैम में क्रूजरवेट चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप, रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के साथ WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुए।आइए नजर डालते हैं समरस्लैम 2019 में हुए सभी टाइटल मैचों के नतीजों पर:# क्रूजरवेट चैंपियनशिपHe is the LAW in the #Cruiserweight division.@DrewGulak is STILL your @WWE Cruiserweight Champion at #SummerSlam Kickoff! pic.twitter.com/yCgBVbGEVf— WWE (@WWE) August 11, 2019ड्रू गुलक और ओनी लोर्कन के बीच प्री-शो में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी ज्यादा शानदार रहा था। अंत में गुलक ने अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की।नतीजा: गुलक ने टाइटल डिफेंड किया# WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिपTo infinity and beyond, @AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE are STILL your WWE Women's #TagTeamChampions! #SummerSlam pic.twitter.com/UL5svIcXJ3— WWE (@WWE) August 11, 2019रॉ के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। आज समरस्लैम 2019 के प्री-शो में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच हुआ था। मैच में आइकॉनिक्स को हार का सामना करना पड़ा।नतीजा: एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने चैंपियनशिप डिफेंड की# रॉ विमेंस चैंपियनशिप✅ #TheMan✅ #RAW #WomensChampion✅ #CanadasNewHero@BeckyLynchWWE stands tall in Toronto! #SummerSlam pic.twitter.com/l42egGt5dV— WWE (@WWE) August 11, 2019नटालिया ने अपने होम टाउन में बैकी लिंच को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अंत में लिंच ने अपने सबमिशन मूव 'डिस आर्म हर' की मदद से जीत हासिल की।नतीजा: बैकी लिंच ने टाइटल को डिफेंड किया# यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिपEXCLUSIVE: "I'm better than him, I'm smarter than him, I've been in 'the biz' longer than him, I'm a heartthrob, I AM A COWBOY."@AJStylesOrg claims there's no doubt that he's better than @KingRicochet after defeating him at #SummerSlam! @KarlAndersonWWE @LukeGallowsWWE pic.twitter.com/YPTCiUlqiB— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 12, 2019एजे स्टाइल्स और रिकोशे के बीच एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का रीमैच हुआ था। OC ने कई मौकों पर रिकोशे का ध्यान भटकाने की कोशिश की और इस वजह से एजे स्टाइल्स ने 'स्टाइल्स क्लैश' लगाकर मैच में जीत हासिल की।नतीजा: एजे स्टाइल्स ने चैंपियनशिप को डिफेंड कियाWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं