WWE और सभी फैंस की नजर अब अगले महीने होने वाले समरस्लैम पीपीवी 2020 पर है। इस पीपीवी को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है क्योंकि यह कंपनी के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक है। इस पीपीवी में अभी तक केवल 2 मैच बुक किए गए है। पहला मैच WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच देखने को मिलेगा। दूसरा मैच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और एंजल गार्जा एवं एंड्राडे के बीच देखने को मिलेगा।SummerSlam on a beach? Yes please! pic.twitter.com/iTjJVMlTTq— Kenny McIntosh 🏳️‍🌈 (@KennyMc1985) July 27, 2020इस आर्टिकल में हम उन 5 मैचों के बारे में बात करेंगे जो समरस्लैम पीपीवी 2020 में शामिल किए जा सकते हैं।5- शायना बैज़लर बनाम नाया जैक्स(नो डिसक्वालिफिकेशन मैच)Intensity level = 💯💯💯💯💯#WWERaw @NiaJaxWWE @QoSBaszler pic.twitter.com/Ws2t9Rh14m— WWE Universe (@WWEUniverse) July 28, 2020पिछले कुछ सप्ताह से पूर्व NXT सुपरस्टार शायना को रॉ ब्रांड में बहुत पुश दिया जा रहा है और आने वाले समय में यह रॉ विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल हो सकती है लेकिन इसे पहले इनका मैच नाया जैक्स के साथ बुक किया जा सकता है। रॉ ब्रांड के इस सप्ताह के एपिसोड में शायना और नाया जैक्स के बीच टकराव देखने को मिला था। इस वजह से इस दोनों रेसलर्स के बीच समरस्लैम पीपीवी 2020 में नो डिसक्वालिफिकेशन मैच बुक किया जा सकता है।ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई 4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स बनाम बिग ई (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच )"Woods is out, I'm about to be out... that means right now is YOUR TIME." 👀 👀 👀#SmackDown @TrueKofi @WWEBigE @XavierWoodsPhD pic.twitter.com/TTfsEw57xL— WWE (@WWE) July 25, 2020न्यू डे ने अभी तक टैग टीम के रूप में बहुत अच्छा काम किया है और इस समय कोफी अपनी इंजरी की वजह से टीवी से दूर है। इस वजह बिग ई को वर्तमान समय में सिंगल पुश दिया जा सकता है और रोस्टर में इन्हें बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए इनका मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ बुक किया जा सकता है। दोनों ही बहुत काबिल सुपरस्टार्स है और इस वजह से इनके बीच होने वाला मैच भी बेहतरीन होगा।What better way to start Big E's singles run than an Summerslam Intercontinental Championship match against AJ Styles 🔥🔥@wrestlegram_gfx design for @ajstylesp1 and @wwebige #ajstyles #bige #summerslam #extremerules #raw #smackdown #nxt #wweraw #w… https://t.co/kHxYg6aVwb pic.twitter.com/P5KPkm3UtK— Wrestlegram (@wrestlegram) July 26, 2020ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स