WWE ने अपने सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम(SummerSlam) की तारीख का ऐलान कर दिया है। ट्विटर के जरिए WWE ने फैंस को ये खुशखबरी दी। 21 अगस्त(शनिवार) को WWE SummerSlam 2021 का आयोजन होगा। इस इवेंट का आयोजन कहां होगा ये अभी क्लियर नहीं है लेकिन लास वेगास का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है। 21 अगस्त की बात पहले से ही सामने आ रही थी लेकिन WWE ने अब इस पर मुहर लगा दी है। ये भी पढ़ें:-WWE ने एक और दिग्गज को निकाला, रोमन रेंस ने दिग्गज पर साधा निशाना, जॉन सीना का वापसी के बाद होगा खतरनाक मैच?The Biggest Event of the Summer returns Saturday, August 21!Check out the latest info on @SummerSlam and additional summer tour dates: https://t.co/RDVF26vFY1 pic.twitter.com/To0VEWZNLa— WWE (@WWE) May 28, 2021WWE ने किया बहुत बड़ा ऐलानWWE ने पिछले हफ्ते अपने कई शोज का ऐलान कर दिया है। 16 जुलाई से 25 शहरों में WWE के इवेंट्स होंगे और फैंस की वापसी भी हो जाएगी। सबसे बड़ी ये है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए कंपनी ने 21 लाइव इवेंट्स का ऐलान भी कर दिया है।ये भी पढ़ें:-SummerSlam 2021 का हिस्सा होंगे WWE दिग्गज जॉन सीना, मौजूदा रोस्टर के सबसे बड़े विलन से होगी भिड़ंत?The next 21 WWE Live Event dates have been announced! 🙌 Here's where you'll find us this summer ⤵️— WWE (@WWE) May 28, 2021ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर के 686 दिन के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन का बनाया मजाक, कहा- मैं लेगेसी बनाऊंगाJuly 24: Supershow, @PPGPaintsArena in PittsburghJuly 25: Supershow, @kfc_yumcenter in Louisville, KYJuly 31: Supershow, @FiservForum in MilwaukeeAugust 1: Supershow, Little Caesar's Arena in DetroitAugust 2: #WWERaw, @AllstateArena in Chicago— WWE (@WWE) May 28, 2021July 24: Supershow, @PPGPaintsArena in PittsburghJuly 25: Supershow, @kfc_yumcenter in Louisville, KYJuly 31: Supershow, @FiservForum in MilwaukeeAugust 1: Supershow, Little Caesar's Arena in DetroitAugust 2: #WWERaw, @AllstateArena in Chicago— WWE (@WWE) May 28, 2021August 6: #SmackDown, @AmalieArena in Tampa, FLAugust 7: Supershow, Hertz Arena in Fort Myers, FLAugust 8: Supershow, Stephen O'Connell Center in Gainesville, FLAugust 9: #WWERaw, @AmwayCenter in Orlando, FLAugust 13: #SmackDown, @BOKCenter in Tulsa, Okla.— WWE (@WWE) May 28, 2021SummerSlam के मेन इवेंट को लेकर भी कई बड़ी खबरें लगातार सामने आ रही है। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच की अफवाहें लगातार कई रिपोर्ट्स में आ रही है। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि 16 जुलाई को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी हो सकती है। यहां से जॉन सीना और रोमन रेंस की राइवलरी की शुरूआत हो सकती है।रोमन रेंस के लिए WWE ने इस पीपीवी में बहुत बड़ा प्लान तैयार किया है। कई दिग्गजों की वापसी भी देखने को मिल सकती हैं। ब्रॉक लैसनर के ऊपर भी नजरें रहेंगी क्योंकि वो एक साल WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। जॉन सीना की वापसी भी लगभग तय लग रही है। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!