WWE: WWE ने पिछले हफ्ते समरस्लैम (SummerSlam 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें कई शानदार और यादगार पल देखने को मिले थे। साल के दूसरे सबसे बड़े शो के मेन इवेंट में दो भाइयों (Roman Reigns vs Jey Uso) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिला था।
इसके अलावा शो में एलए नाइट, लोगन पॉल, शेना बैज़लर, गुंथर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, इयो स्काई, कोडी रोड्स जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों को जीता। शो के दौरान कई चौंकाने वाली चीज़ों के साथ नए चैंपियन भी देखने को मिले। ब्रॉक लैसनर ने मैच हारने के बाद अलग रूप दिखाया और कोडी रोड्स से गले मिलते उन्होंने सभी का दिल जीता।
इस बीच बियांंका ब्लेयर के चैंपियन बनने के बाद इयो स्काई ने अपने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैशइन करते हुए विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया। इसके बाद उन्होंने डैमेज कंट्रोल के साथ सेलिब्रेट भी किया। SummerSlam 2023 में ऐसा काफी कुछ हुआ, जिसे फैंस ऑन-स्क्रीन नहीं देख पाए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको WWE SummerSlam की Behind the Scenes की 6 ऐसी तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।
#) WWE SummerSlam में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए तैयार होते फिन बैलर
SummerSlam 2023 में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला था। मैच के दौरान बैलर के साथी डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली का दखल देखने को मिला था। हालांकि अंत में प्रीस्ट के ब्रीफकेस के कारण ही बैलर की हार हुई और रॉलिंस चैंपियनशिप डिफेंड करने में कामयाब हुए। बैलर की हार के बाद उनके और प्रीस्ट के बीच दरार बढ़ती हुई दिखाई दी। इस बीच बैलर और प्रीस्ट की यह बैकस्टेज की तस्वीर सामने आई, जिसमें बैलर अपने मैच के लिए तैयार होते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ प्रीस्ट भी हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं इस तस्वीर की तरह जल्द ही दोनों स्टार्स के बीच सब कुछ ठीक हो जाए।
#) WWE SummerSlam में Roman Reigns के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले एंट्री के लिए तैयार जे उसो
जे उसो ने SummerSlam 2023 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इस मैच से जुड़ी बैकस्टेज की एक तस्वीर सामने आई है, जहां जे उसो ट्राइबल कॉम्बैट मैच के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। वो एंट्री से पहले अपने मुंह पर पानी फेंक रहे हैं, लेकिन यह मैच उनके लिए यादगार नहीं रहा। एक तरफ उन्हें रेंस के खिलाफ हार मिली और साथ ही जिमी उसो से उन्हें धोखा मिला।
#) WWE SummerSlam 2023 में सैथ रॉलिंस ने जीता दिल
इयो स्काई के लिए SummerSlam 2023 काफी ज्यादा यादगार रहा। उन्होंने बियांका ब्लेयर के ऊपर अपना ब्रीफकेस कैशइन किया और अपने करियर में पहली बार विमेंस चैंपियनशिप को जीता। इस बीच बैकस्टेज की इयो स्काई और सैथ रॉलिंस की फोटो सामने आई है जहां रॉलिंस और स्काई को गले मिलते हुए देखा जा सकता है। रॉलिंस ने स्काई को चैंपियन बनने की बधाई दी और रॉलिंस के इस एक्शन की काफी तारीफ हो रही है।
#) WWE SummerSlam 2023 में Brock Lesnar के खिलाफ मैच से पहले Cody Rhodes
कोडी रोड्स का सामना SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ था। इस मैच में कोडी रोड्स ने जीत दर्ज की और लैसनर के खिलाफ दुश्मनी को भी अपने नाम किया। कोडी रोड्स की बैकस्टेज की तस्वीर अब कंपनी द्वारा पोस्ट की गई है, जिसमें वो रबर मैच के लिए तैयार हो रहे हैं। रोड्स के पास इस समय शानदार मोमेंटम है और इसी वजह से वो सभी के चहेते बने हुए हैं।
#) WWE सुपरस्टार गुंथर के शरीर पर दिख रहा जबरदस्त मैच का असर
गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ SummerSlam 2023 के खिलाफ डिफेंड की थी। यह मैच काफी ज्यादा जबरदस्त रहा था और दोनों स्टार्स एक दूसरे को लिमिट तक लेकर गए थे। अंत में रिंग जनरल ने स्कॉटिश वॉरियर को शिकस्त दी थी। इस मैच के बाद के एक फोटो सामने आई है, जहां गुंथर को अपने साथी लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची के साथ देखा जा सकता है। इस फोटो को ध्यान से देखा जाए तो गुंथर के शरीर पर निशान पड़े हुए हैं, जो दिखाता है कि यह मुकाबला कितना खतरनाक साबित हुआ था।
#) WWE SummerSlam में किस बारे में बात कर रहे हैं Roman Reigns और Triple H?
रोमन रेंस ने SummerSlam 2023 में अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच में रेंस की जीत हुई और अभी भी वो चैंपियन बने हुए हैं। हालांकि SummerSlam के Behind the Scenes से जुड़ी जो फोटो वायरल हो रही है वो है उनकी और ट्रिपल एच की। हंटर और ट्राइबल चीफ को बात करते हुए देखे जा सकता है और उनके एक्सप्रेशन को देखते हुए लग रहा कि किसी गंभीर बात पर चर्चा चल रही है। आने वाले समय में यह जानना दिलचस्प रहेगा कि दोनों के बीच क्या बात हो रही है।