Damian Priest may retain at SummerSlam: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) का आयोजन 3 अगस्त को होने वाला है। इसमें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अपनी चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वह अब तक इसे जे उसो, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड कर चुके हैं।
गुंथर, डेमियन के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकते हैं। इसके बावजूद ऐसा संभव है कि प्रीस्ट अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लें। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनके आधार पर डेमियन प्रीस्ट को WWE SummerSlam 2024 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए।
#3 WWE SummerSlam 2024 में जीतकर डेमियन प्रीस्ट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की साख को बढ़ा सकते हैं
WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सबसे बड़ी है, जबकि SmackDown में यही कद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को मिला हुआ है। इसके बावजूद लोग SmackDown वाली चैंपियनशिप को ज्यादा बड़ा मानते हैं। इसके पीछे के दो कारण हैं, एक तो यह कि उसको किसने अपने नाम किया है, और कितने लंबे समय तक अपने नाम रखा है।
ऐसे में अगर WWE चाहती है कि लोग वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को भी उसी सम्मान की नजर से देखें, तो उसके लिए यह जरूरी है कि डेमियन प्रीस्ट इसको रिटेन करें। ऐसा करने से वह इसको महत्वपूर्ण बना देंगे, जिसके कारण इस चैंपियनशिप की साख बढ़ जाएगी।
#2 सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए WWE यह चैंपियनशिप डेमियन प्रीस्ट के पास रख सकती है
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और सैथ रॉलिंस ने जब भी रिंग साझा की है, तो धमाल ही मचाया है। यह हमें इनके Money in the Bank 2024 वाले मुकाबले में देखने को मिला था। डेमियन ने रॉलिंस को हराने के बाद में यह वादा किया था कि अगर वह SummerSlam 2024 में गुंथर को हरा देते हैं तो वह सैथ को टाइटल के लिए एक और मौका देंगे।
इन दोनों के बीच में जिस तरह की स्टोरी देखने को मिली थी, उसके बाद इसको आगे बढ़ते हुए फैंस भी देखना चाहेंगे। जब डेमियन अपनी चैंपियनशिप को फिर से रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो जबरदस्त एंटरटेनमेंट और प्रोमो देखने को मिलेंगे।
#1 WWE डेमियन प्रीस्ट की फिन बैलर के साथ दुश्मनी शुरू कराने के लिए
जब रिया रिप्ली WWE से दूर हुई थीं, तो फिन बैलर काफी अजीब तरह का बर्ताव कर रहे थे। उनके काम को देखकर ऐसा लगता था, जैसे वह द जजमेंट डे का कंट्रोल और ताकत अपने पास चाहते थे। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के SummerSlam 2024 में जीतने से कंपनी इनके बीच में एक स्टोरी तैयार कर सकती है।
फिन बैलर जलन के चलते चैंपियन को धोखा देते हुए उन्हें मुश्किल में पहुंचा सकते हैं। इसके कारण दोनों के बीच में एक स्टोरी शुरू हो पाएगी, जो ताकत, कंट्रोल, और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पाने की जलन से भरपूर होगी। इस तरह की स्टोरीलाइन हमेशा फैंस का ध्यान खींचने में सफल होती है।