WWE SummerSlam: 5 यादगार मेन इवेंट अंत जो आपको देखने चाहिए

WWE SummerSlam: यादगार मेन इवेंट अंत
WWE SummerSlam: यादगार मेन इवेंट अंत

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 की जगह एवं तारीख को लेकर अबतक कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में फैंस इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि कौन से मैच शो का हिस्सा हो सकते हैं और किन मैचों को देखने से एक्साइटमेंट एवं एंटरटेनमेंट लेवल अच्छा होगा। ये साल का तीसरा शो हो सकता है जिसमें फैंस मौजूद हों।

ये भी पढ़ें: WWE Raw: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने निराश किया और 2 जिन्होंने इम्प्रेस किया

SummerSlam ने कई यादगर पल रेसलिंग जगत को दिए हैं जिसमें 1994 में ब्रेट एवं ओवन हार्ट के बीच हुआ स्टील केज मैच, रेजर रमोन और शॉन माइकल्स के बीच 1995 में हुआ लैडर मैच शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपको उन पाँच यादगार पलों के बारे में बताने वाले हैं जो पीपीवी के मेन इवेंट में हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हे Raw में एलेक्सा ब्लिस और लिली निशाना बना सकती हैं

#5 WWE SummerSlam 2009 में सीएम पंक बनाम जैफ हार्डी - Tables, Ladders and Chairs मैच

youtube-cover

2008 में जब सीएम पंक ने ऐज के खिलाफ Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन किया था तो फैंस उत्साहित हो गए थे। इसके बाद दूसरी बार पंक ने जैफ हार्डी से Extreme Rules में कैश इन की मदद से टाइटल जीता तो फैंस बेहद हैरान रह गए थे। ये जैफ की दूसरी बड़ी चैंपियनशिप जीत थी।

SummerSlam में हुए मैच में पंक और हार्डी ने कोई मौका नहीं छोड़ा जिससे फैंस का मनोरंजन ना हो। हर रेसलर यही चाहता है कि उसके काम से सबको फायदा हो पर जब उसमें द अंडरटेकर का नाम जुड़ जाए तो मजा कई गुना बढ़ा जाता है। यही हुआ जब टेकर ने इस मैच के अंत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ये वो पल था जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी पर ये बेहद शानदार था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में विंस मैकमैहन की पहली राय आपको जाननी चाहिए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 SummerSlam 1992 - ब्रिटिश बुलडॉग बनाम ब्रेट हार्ट

youtube-cover

ये पहला SummerSlam था जो नार्थ अमेरिका वाले क्षेत्र से दूर हुआ था। इस शो के दौरान अन्य कई मैच हुए थे लेकिन इस मैच का मुकाबला नहीं था। इस मैच को सबने बेहद पसंद किया था और चूँकि ये एक ही परिवार के दो लोगों के बीच में एक लड़ाई थी तो ये और भी व्यक्तिगत हो गई थी।

ब्रेट और बुलडॉग ने अपने काम से विरोधी को चित करने का प्रयास किया लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके। मैच के अंतिम पलों में ब्रेट हार्ट के सनसेट फ्लिप को ब्रिटिश बुलडॉग ने पलट दिया और जीत दर्ज कर ली। चूँकि वो एक ब्रिटिश मूल के रेसलर थे और ये मैच भी ब्रिटिश ऑडिएंस के सामने हुआ था इसलिए इसका रोमांच बढ़ गया था।

#3 SummerSlam 2008 में अंडरटेकर और ऐज के बीच में हुआ Hell In A Cell मैच

youtube-cover

इस मैच से पंद्रह महीने पहले इन दोनों के बीच में एक लड़ाई चल रही थी जो बीच में बेहद खराब हो गई थी। इसी बीच ऐज ने टेकर पर अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर लिया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। इसके बाद इन दोनों के बीच लड़ाई बढ़ती गई।

कहानी में बदलाव तब हुआ जब ऐज ने अपनी ऑन स्क्रीन मंगेतर विकी गुरेरो को धोखा दे दिया। इसके बाद ऐज को सबक सिखाने के लिए विकी ने टेकर को वापस बुलाया और इनके बीच SummerSlam में एक Hell In A Cell मैच की घोषणा कर दी। ये लड़ाई बेहद जबरदस्त थी और टेकर को इसमें जीत मिली थी।

#2 SummerSlam 2017 में ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेंस बनाम समोआ जो

youtube-cover

कर्ट एंगल के लिए ये निर्णय लेना मुश्किल हो रहा था कि आखिरकार कौन सा रेसलर ब्रॉक लैसनर के लिए एक सही विरोधी रहेगा। इसी प्रयास में उन्होंने रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो को एक फेटल फोर वे मैच का हिस्सा बनाया जिसमें सभी अद्भुत रेसलर्स थे जो अच्छा एक्शन करते थे।

पॉल हेमन ने ये ऐलान कर दिया था कि अगर ब्रॉक ये मैच नहीं जीत पाते हैं तो वो WWE को छोड़ देंगे। इसके कारण इस मैच को लेकर उत्साह बढ़ गया था। ब्रॉक लैसनर इस मैच के दौरान एक बार स्ट्रेचर पर भी बाहर गए थे लेकिन वो वापस आए और उन्होंने आखिरकार रेंस को एक F5 देकर टाइटल को अपने नाम कर लिया था।

#1 SummerSlam 2013 में डेनियल ब्रायन बनाम जॉन सीना

youtube-cover

ब्रैड मैडोक्स ने जॉन सीना को ये अधिकार दिया कि वो SummerSlam 2013 में अपने टाइटल के लिए किसी को भी विरोधी चुन सकते हैं। जॉन सीना ने डेनियल ब्रायन का नाम चुना और उसी समय ट्रिपल एच ने इस मैच में एक स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका चुन ली। ये बेहद हैरान करने वाला समीकरण था जो रिंग में नजर आनेवाला था।

ट्रिपल एच ने एक सही रेफरी की तरह मैच में अपने काम को किया लेकिन जैसे ही मैच को डेनियल ब्रायन जीत गए और रैंडी ऑर्टन का थीम सांग बजा तो उन्होंने नए चैंपियन को पैडिग्री दे दी। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके टाइटल को अपने नाम कर लिया।

Quick Links