WWE SummerSlam, 11 अगस्त 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

ब्रे वायट
ब्रे वायट

डब्लू डब्लू ई (WWE) भले ही हर हफ्ते शो लगातार अच्छे ना दे पाए लेकिन पिछले कुछ समय से कंपनी के सारे पीपीवी जबरदस्त रहे हैं। आज समरस्लैम का इवेंट शानदार रहा था, शायद कोई इस पीपीवी के दौरान बोर हुआ होगा। समरस्लैम की सफलता से कंपनी को रॉ और स्मैकडाउन रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हो सकता है।

समरस्लैम में अच्छे मैच थे और अच्छी स्टोरीटेलिंग थी जिसने फैंस को बांधे रखा। सोशल मीडिया पर फैंस ने WWE के पीपीवी की तारीफ की। तो आइए जानते हैं समरस्लैम की अच्छी और बुरी बातें।

#1 अच्छी बात: लैजेंड्स ने प्रभावित किया

समरस्लैम पीपीवी में कुल 3 बड़े लैजेंड्स आए थे। ट्रिश स्ट्रेटस लंबे समय बाद शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में उतरी। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फैंस को निराश नहीं किया।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस के दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

इसके अलावा गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन में खराब प्रदर्शन करने के बाद आज काफी अच्छा काम किया। गोल्डबर्ग ने प्रदर्शन ने भी फैंस को प्रभावित कर दिया। ऐज ने इलायस को स्पीयर मारा जिसमे कोई गलती नहीं हुई। कुल मिलाकर सारे दिग्गजों ने शानदार काम किया।

#1 बुरी बात: रोमन रेंस का कोई स्टोरीलाइन एंगल नहीं दिखाया गया

रोमन रेंस पर पिछले कुछ समय से अटैक हो रहा था और बाद में बताया गया था कि रोवन अटैक के पीछे हैं। देखकर साफ पता चल रहा था कि WWE समरस्लैम में रोमन रेंस का कोई मैच या सैगमेंट जरूर बुक करेगा।

द बिग डॉग कंपनी के टॉप स्टार है और उनका बड़े पीपीवी में मौजूद ना होना निराशाजनक बात रही। WWE ने इसके अलावा कोई भी बैकस्टेज सैगमेंट नहीं दिखाया जिससे कई सारे फैंस नाराज है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: द फीन्ड का डेब्यू

ब्रे वायट ने रॉ के एक एपिसोड में फिन बैलर पर अटैक किया था और इसके बाद WWE ने समरस्लैम के लिए दोनों के बीच मैच बुक कर दिया। फैंस 'द फीन्ड' के डेब्यू के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे।

आज वायट की एंट्रेंस से लेकर उनके मैच तक की सभी चीज़ें शानदार थी। हमने उनका नया फिनिशर देखा ,इसके अलावा यह बात साफ हो गई कि उन्हें बहुत बढ़िया पुश मिलने वाला है।

#2 बुरी बात: ट्रिश का प्रोमो

ट्रिश ने अपने मैच से पहले एक प्रोमो कट किया था। यह प्रोमो काफी ज्यादा अजीब था। फैंस इस प्रकार के प्रोमो बहुत कम देखते हैं क्योंकि आजकल सारे सुपरस्टार्स के अच्छी माइक स्किल्स है।

ट्रिश ने खराब प्रोमो नहीं दिया बल्कि उनके सैगमेंट में जोश और मैच के लिए उत्सुकता नहीं दिखी। लग रहा था जैसे वह किसी सवाल का याद किया हुआ जवाब सुना रही है। मैच में अच्छे प्रदर्शन के मुकाबले उनका सैगमेंट खराब रहा।

ये भी पढ़ें:- खतरनाक एंट्री के साथ किया 'ब्रे वायट' ने रिंग में डेब्यू

#3 अच्छी बात: सैथ रॉलिंस की क्लीन जीत

सैथ रॉलिंस ने एक्सट्रीम रूल्स में टाइटल गंवाने के बाद आज समरस्लैम में ब्रॉक के खिलाफ रीमैच लड़ा। रेसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस ने लो ब्लो की मदद से मैच में जीत हासिल की थी।

आज समरस्लैम में ऐसा कुछ नहीं हुआ। रॉलिंस ने बिना किसी लो ब्लो या चीटिंग के सही तरह से मैच में जीत हासिल की। WWE का यह निर्णय काफी अच्छा था जिसने पीपीवी को अच्छा बनाया।

#3 बुरी बात: WWE चैंपियनशिप मैच का अंत

WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के बीच मैच हुआ था। शुरुआत में मैच काफी अच्छे से आगे बढ़ रहा था लेकिन अंत अच्छा नहीं था। फैंस यह मैच के सही नतीजे की तलाश में थे।

अंत में कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन पर कैंडो स्टीक से जबरदस्त अटैक किया और इसके चलते मैच का सही तरह से अंत नहीं हुआ। अगर यहां रैंडी ऑर्टन चैंपियन बनते या रैंडी ऑर्टन फेस सुपरस्टार पर अटैक करते तो शायद स्टोरीलाइन और भी ज्यादा शानदार तरह से तैयार होती।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2019 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के नतीजों पर एक नजर

Quick Links