WWE का अगला पीवीवी समरस्लैम होने वाला है जिसमें यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने टाइटल को द फीन्ड के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब इस महा मुकाबले में एक बड़ी शर्त जोड़ी गई है। अब ये मैच फॉल्स काउंट एनी वेयर होने वाला है। जिसका मतलब साफ है कि इस मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। WWE समरस्लैम पीपीवी 23 अगस्त भारत में 24 अगस्त को होने वाली है।
इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत में WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन नजर आए थे और जब वो समरस्लैम की बात करने ही लगे थे, तभी द फीन्ड भी रिंग में आ गए। हालांकि जिससे पहले विंस मैकमैहन के साथ फीन्ड कुछ करते उससे पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन भी बाहर आ गए थे। काफी समय बाद यह दोनों सुपरस्टार्स एक साथ रिंग में आए थे।
ये भी पढ़ें: 42 साल के दिग्गज ने अचानक WWE की बड़ी चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास, फैंस बोले बधाई हो
इन दोनों सुपरस्टार्स के रिंग में आते ही द रेट्रीब्यूशन भी बाहर आ गया था और तभी लाइट बंद हो गई थी। फीन्ड रिंग से गायब हो गए थे और स्ट्रोमैन रिंग में अकेले पड़े गए थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया था। रेट्रीब्यूशन से मॉन्स्टर को बचाने के लिए पूरा रोस्टर बाहर आ गया था और रेट्रीब्यूशन के पास भागने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। हालांकि फीन्ड और मिस्ट्री फैक्शन का गुस्सा ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनको बचाने वाले ड्रु गुलक और उसो के ऊपर निकाल दिया। खैर, अब देखना होगा कि क्या फैंस को समरस्लैम में नया चैंपियन मिलता है या फिर स्ट्रोमैन की जीत का सेहरा अपने सिर बांधते हैं.
WWE SummerSlam के अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:
#) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)
#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, फॉल्स काउंट एनी वेयर)
#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)
#) बेली (चैंपियन) vs असुका (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)
#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियनशिप, इस मैच में शेल्टन बेंजामिन और बॉबी लैश्ले रिंगसाइड पर मौजूद नहीं रहेंगे
#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (स्ट्रीट फाइट)
#) सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (नो डिसक्वालिफिकेशन मैच, हारने वाले सुपरस्टार को WWE को छोड़ना होगा)