WWE: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC 2023) के फाइनल में जगह बनाई है और इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का भी अहम योगदान रहा था। अब WWE में हाल ही में विलन बनने वाले ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने भारत की जीत के बाद खास बयान दिया और विराट कोहली को भी किंग कहा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के जबरदस्त शतक की बदौलत भारत ने 397-4 का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद मोहम्मद शमी के घातक स्पेल की बदौलत भारत ने मैच को जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए स्कॉटिश वॉरियर ने कहा,
"वो किसी कारण की वजह से किंग कोहली हैं। विराट कोहली को वनडे में 50वें शतक के लिए हार्दिक बधाई। भारतीय टीम को भी CWC 2023 फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत-बहुत बधाई।"
पूर्व WWE चैंपियन ने अपने पोस्ट से फैंस का दिल जीत लिया है। इस बीच सिर्फ दिग्गज ड्रू मैकइंटायर ने ही भारतीय टीम बधाई नहीं दी, बल्कि WWE में काम कर रहे भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा ने भी भारत को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
"भारतीय टीम को बधाई। आपने करके दिखाया।"
WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर ने लिया था हील टर्न
Raw के हालिया एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने सभी को चौंका दिया था और उन्होंने जे उसो पर क्लेमोर किक लगाते हुए हील टर्न लिया। उनकी वजह से जे उसो और कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। ड्रू ने विलन बनने के बाद रिया रिप्ली से हाथ भी मिलाया।
इसके बाद अब साफ हो गया है कि मैकइंटायर भी जजमेंट डे ग्रुप का हिस्सा बन चुके हैं। काफी समय से स्कॉटिश वॉरियर के हील बनने की बात चल रही थी और इस बीच रिया रिप्ली भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रही थीं। Raw के आखिरी एपिसोड में रिया की कोशिश काम कर गई और ड्रू ने हील टर्न लेते हुए अपना खतरनाक रूप दिखाया।
अब उम्मीद की जा रही है मैकइंटायर Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में टीम जजमेंट डे के 5वें मेंबर बन सकते हैं। ऐसा होता है तो कोडी रोड्स को भी अपनी टीम के लिए एक मेंबर की तलाश करनी होगी। अभी उनकी टीम में कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, जे उसो और सैमी ज़ेन हैं। देखना होगा कि Survivor Series से पहले इस दुश्मनी में क्या-क्या देखने को मिलता है।