WWE Live Event में पूर्व चैंपियन की अनोखी और जबरदस्त स्ट्रीक का हुआ अंत, 490 दिनों बाद मिली पहली हार 

..
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को मिली करारी शिकस्त
WWE Live Event में दिग्गज को लगा तगड़ा झटका

Drew McIntyre: WWE लगभग हर हफ्ते के अंत में अलग-अलग जगह पर लाइव इवेंट होस्ट करती है। हालांकि, हाउस शोज़ में बहुत कम चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलती हैं। हालिया इवेंट में एक बड़ा ट्विस्ट तब देखने को मिला, जब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) की एक अनोखी स्ट्रीक का अंत हो गया।

WWE ने हाल ही में जॉनसन सिटी में लाइव इवेंट का आयोजन किया था। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड को छोड़कर चले जाने वाले ड्रू मैकइंटायर ने हालिया हाउस शो में वापसी की थी। शो में ड्रू का सामना सैथ रॉलिंस से उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था। Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हो रहे इस री-मैच में भी स्कॉटिश वॉरियर को हार का सामना करना पड़ा था।

यह पूर्व WWE चैंपियन की हाउस शो में हुए सिंगल्स मैच में 490 दिनो बाद पहली हार थी। इसके पहले उन्हें 9 जुलाई 2022 को हुए हाउस शो में रोमन रेंस ने हराया था। उस समय ट्राइबल चीफ ने स्कॉटिश वॉरियर को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में हराया था।

WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच का हिस्सा बनेंगे Drew McIntyre?

ड्रू मैकइंटायर का पिछले कुछ समय से एक अलग ही कैरेक्टर देखने को मिल रहा है। वो कुछ बैकस्टेज सैगमेंट्स में रिया रिप्ली के साथ बात करते हुए दिखाई दिए थे। रिया पूर्व WWE चैंपियन को अपने ग्रुप में शामिल करना चाहती हैं। ड्रू संभवतः हील टर्न लेने वाले हैं। WWE ने हाल ही में Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames का ऐलान किया था, जिसमें जजमेंट डे का मुकाबला कोडी रोड्स, जे उसो, सैमी ज़ेन और सैथ रॉलिंस से होगा।

फिलहाल दोनों ही टीम्स में एक एक जगह खाली है, जिस तरह से ड्रू और जजमेंट डे की नजदीकियां हाल ही में बढ़ी हैं, उससे यह लगभग साफ हो चुका है कि ड्रू WarGames मैच में हील स्टार्स का साथ दे सकते हैं। कुछ बैकस्टेज खबरों की माने तो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन WWE में वापसी करने के बहुत करीब हैं। वो संभवतः जजमेंट डे के खिलाफ बेबीफेस स्टार्स की टीम को जॉइन कर सकते हैं। एक बात तय है कि WWE फैंस को आने वाले एपिसोड्स में बहुत ही ज्यादा सरप्राइज़ देखने को मिल सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now