WWE सुपरस्टार्स जिनके यूट्यूब चैनल हैं और उनके सब्सक्राइबर्स भी

WWE सुपरस्टार्स
WWE सुपरस्टार्स

WWE के पूर्व चैंपियन शेमस

youtube-cover

4 बार के WWE चैंपियन रह चुके शेमस (Sheamus) ने करीब ढ़ाई साल पहले अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। जिसे उन्होंने 'Celtic Warrior Workouts' नाम दिया था।

ये भी पढ़ें-बैकी लिंच के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनने के बाद WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने क्या कहा?

उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 6 लाख के भी पार जा चुकी है और वो यूट्यूब पर सबसे फेमस WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। अपने चैनल पर वो अक्सर साथी WWE सुपरस्टार्स के साथ वर्कआउट की वीडियो अपलोड करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे

चोट के कारण WWE से बाहर हैं ज़ेवियर वुड्स

youtube-cover

WWE टैग टीम द न्यू डे के मेंबर ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने साल 2015 में अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया था, जिसका नाम 'UpUpDownDown' है। आमतौर पर वो इस पर ई-गेमिंग से जुड़ी वीडियो साझा करते हैं।

उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.16 मिलियन है और अभी तक वो अपने चैनल पर रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), सिजेरो (Cesaro) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे बड़े WWE सुपरस्टार्स को गेस्ट के रूप में बुला चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके रिटायर होने पर फूट-फूट कर रोए थे फैंस

Quick Links