WWE दिग्गज CM Punk की वापसी से ठीक पहले बड़े Superstar ने गुस्से में छोड़ी एरीना, चौंकाने वाली वीडियो फुटेज आई सामने

WWE में सीएम पंक की वापसी की काफी चर्चा हो रही है
WWE में सीएम पंक की वापसी की काफी चर्चा हो रही है

WWE: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2023 में सीएम पंक (CM Punk) की वापसी से ठीक पहले बड़े सुपरस्टार ने गुस्से में एरीना छोड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया। अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। Survivor Series WarGames के जरिए सीएम की 9 सालों बाद WWE में वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद बेस्ट इन द वर्ल्ड को एरीना में मौजूद क्राउड से जबरदस्त रिएक्शन मिला।

यह प्रीमियम लाइव इवेंट खत्म होने के ठीक बाद ड्रू मैकइंटायर के रिंग छोड़कर जाने की बात रिपोर्ट की गई। बता दें, Survivor Series में मैकइंटायर & जजमेंट डे की टीम को मेंस WarGames मैच में कोडी रोड्स की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मैकइंटायर ने कुछ हफ्ते पहले जे उसो पर हमला करने के बाद रिया रिप्ली से हाथ मिलाते हुए जजमेंट डे को जॉइन किया था। ऐसा लग रहा है कि स्कॉटिश वॉरियर को अपनी हार बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और यह चीज़ उनके एरीना छोड़कर जाने की वजह हो सकती है।

वहीं, सीएम पंक को Survivor Series WarGames 2023 में वापसी के बाद मिले जबरदस्त रिएक्शन ने दर्शाया कि करीब एक दशक बाद भी WWE फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने बेस्ट इन द वर्ल्ड के लिए बड़ा प्लान तैयार कर रखा है और उनके पहले फिउड की जल्द ही शुरूआत की जा सकती है।

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins को CM Punk की वापसी पसंद नहीं आई

सीएम पंक की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस की एक वीडियो वायरल हो गई। इस वीडियो में रॉलिंस रिंगसाइड से पंक पर गुस्सा करने के साथ-साथ उन्हें मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं। इस दौरान माइकल कोल, कोरी ग्रेव्स और एक रेफरी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

ऐसा लग रहा है कि मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को वॉइस ऑफ वॉइसलेस की वापसी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। यह देखना रोचक होगा कि इस वजह से इन दो बड़े स्टार्स के बीच राइवलरी की शुरूआत देखने को मिल पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now